पूनम ओसवाल और अचला भंडारी ने प्रस्तुत किए वर्षभर के उपक्रम : अमृता फडणवीस सहित गणमान्यों की रही विशेष उपस्थिति
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : महिला सशक्तिकरण को केंद्र में रखते हुए सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, विवाह, खेल, रोजगार और व्यवसाय जैसे विविध क्षेत्रों में महिलाओं और उनके माध्यम से परिवारों को सबल बनाने का कार्य जीतो पुणे लेडीज विंग द्वारा पूरे वर्षभर किया गया। जीतो पुणे लेडीज विंग की कार्यकारिणी के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष कार्यक्रम में वर्षभर किए गए उपक्रमों की जानकारी लेडीज विंग की अध्यक्षा पूनम ओसवाल और मुख्य सचिव अचला भंडारी ने प्रस्तुत की।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता तथा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस, जीतो अॅपेक्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय भंडारी, जीतो पुणे के अध्यक्ष इंद्रकुमार छाजेड सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे।
साथ ही पूर्व नगरसेवक श्रीनाथ भिमाले, सम्राट थोरात, महावीर प्रतिष्ठान के विजयकांत कोठारी, जीतो अॅपेक्स की निदेशक प्रियांका परमार, सुजीत भटेवरा, चेतन भंडारी, दिलीप जैन, अभिजीत डुंगरवाल, रंजन सांकला, भारती भंडारी, खुशाली चोरडिया, लकीशा मर्लेचा आदि गणमान्य भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजन में जिनेंद्र लोढ़ा, प्रकाश ओसवाल और शशी भंडारी का विशेष सहयोग रहा। ‘आत्मनिर्भर महिला – आत्मनिर्भर भारत’, ‘निपुण महिला: परिवार से समाज और समाज से राष्ट्र’, ‘शिक्षा से सशक्तिकरण’, ‘महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण और आर्थिक स्वतंत्रता’, ‘महिलाओं में आत्मविश्वास’, ‘महिला सुरक्षा’ जैसे अनेक विषयों पर जीतो पुणे लेडीज विंग ने वर्षभर प्रभावी कार्य किया।
जीतो पुणे लेडीज विंग ने केवल महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित करने तक ही स्वयं को सीमित नहीं रखा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा और जीवनशैली से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी और नेतृत्व सुनिश्चित किया।
“महिला सशक्तिकरण के बिना समाज की प्रगति संभव नहीं है। जीतो लेडीज विंग का यह कार्य वास्तव में प्रेरणादायी है।” – विजय भंडारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जीतो अॅपेक्स
“जीतो पुणे लेडीज विंग ने अपने कार्यकाल में जिस तरह विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं को आगे लाने का काम किया है, वह पूरे समाज के लिए आदर्श है।” – इंद्रकुमार छाजेड़, अध्यक्ष, जीतो पुणे
“लेडीज विंग ने सेवा और समाज upliftment को केंद्र में रखकर बेहतरीन पहल की है। आने वाले समय में और भी व्यापक कार्य होंगे।” – दिनेश ओसवाल, मुख्य सचिव, जीतो पुणे
“महिला सशक्तिकरण केवल एक नारा नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक प्रगति का आधार है। जीतो पुणे लेडीज विंग ने जिस समर्पण और विविध उपक्रमों से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया है, वह पूरे राज्य के लिए प्रेरणा का स्रोत है।” – अमृता फडणवीस
“हमारा उद्देश्य था कि महिलाएं केवल परिवार तक सीमित न रहें बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण में भी भागीदार बनें। हमें खुशी है कि हमने इस दिशा में ठोस कदम उठाए।” – पूनम ओसवाल, अध्यक्षा, जीतो पुणे लेडीज विंग
“महिला सशक्तिकरण के साथ – साथ आत्मविश्वास और सुरक्षा का भाव भी उतना ही आवश्यक है। इसी सोच के साथ विंग ने कार्य किया है।” – अचला भंडारी, मुख्य सचिव, जीतो पुणे लेडीज विंग
