23 सितम्बर 2025 से 31 मार्च 2027 तक का कार्यकाल
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ (AIJMF) ने महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी का पुनर्गठन करते हुए पुणे के समाजसेवी श्री अभिजीत शहा को पश्चिम महाराष्ट्र – सह प्रमुख पद की जिम्मेदारी सौंपी है। यह नियुक्ति 23 सितम्बर 2025 से 31 मार्च 2027 तक मान्य रहेगी।
AIJMF का लक्ष्य जैन समाज की धार्मिक-सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करना, सरकारी योजनाओं का लाभ हर स्तर तक पहुँचाना और जैन संस्थाओं में सहयोग को बढ़ावा देना है। संगठन ने अपेक्षा जताई है कि श्री अभिजीत शहा पश्चिम महाराष्ट्र – सह प्रमुख के रूप में इन सभी कार्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाएँगे।
अभिजीत शहा की नियुक्ति से महाराष्ट्र में जैन समाज को अल्पसंख्यक योजनाएँ जैन बंधुओं तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम मिल सकता है। मुझे विश्वास है कि वे समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान देंगे। – ललितजी गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष
अभिजीत शहा ने अपने समर्पण से कई सामाजिक कार्यों और विभिन्न क्षेत्रों में जैन बंधुओं के लिए उत्कृष्ट नेतृत्व किया है। समाजहित के लिए उन्हें जो यह पदभार सौंपा गया है, उसमें वे निश्चय ही और अधिक समर्पित भाव से कार्य करेंगे।” – संदीप भंडारी, राष्ट्रीय महामंत्री
