महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़ और चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के कुशल मार्गदर्शन में 1 अक्टूबर को होटल ग्रैंड शेरेटोन में JBN की विशेष बिजनेस मीट भव्य रूप से संपन्न हुई।
इस मीट में JBN के सदस्यों के बीच कुल 4 करोड़ 50 लाख रुपये का व्यवसाय संपन्न हुआ, साथ ही 35 रेफरल्स का आदान-प्रदान भी किया गया। मीट में व्यापारिक सहयोग और नेटवर्किंग के नए अवसरों पर विशेष चर्चा हुई।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में जीतो पुणे JBN कन्वेनर राहुल संचेती, को-कन्वेनर राहुल मुथा, बेला मुथा, सचिन शहा, कुशल चौहान, रितेश दर्डा सहित कई JBN सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर JPOINT UTSAV Session में योगेश बाफना और सारिका संचेती ने प्रस्तुति दी और नए बिजनेस अवसरों को जॉइंट प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से बढ़ाने पर अपने अनुभव साझा किए।
अमोल शाह ने भी एक महत्वपूर्ण बिजनेस प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया, जिससे मीट और अधिक जानकारीपूर्ण और प्रेरक बनी। मीट के दौरान सदस्यों ने आपसी विकास, नए बिजनेस अवसरों और सहयोग के माध्यम से JBN नेटवर्क को मजबूत बनाने पर चर्चा की।
