भक्ति, कविता और संस्कृति का अद्भुत संगम रहा कार्यक्रम
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : अणुव्रत समिति, पिंपरी चिंचवड द्वारा आयोजित “अणुव्रत काव्य धारा एवं भव्य भिक्षु भजन संध्या” का आयोजन रहाटणी स्थित थोपटे लॉन्स में अत्यंत उत्साह और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में संगायक महेंद्र सिंह, ललित श्यामसुखा, अमित कांकरीया तथा संगायिका वीणा सेठिया के मधुर भजनों ने समस्त उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और भिक्षु भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर समाज के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति रही।
शंकर जगताप, विधायक उमाताई खापरे, माजी महापौर संजोग वाघेरे सहित अन्य अनेक मान्यवरों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। पिंपरी चिंचवड महासंघ के अध्यक्ष श्रेयस पगारिया एवं महासंघ के सभी पदाधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
सभी मान्यवरों का स्वागत तेरापंथ सभा पिंपरी चिंचवड के अध्यक्ष प्रकाश गादिया, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष विकास छाजेड़ एवं समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की सफलता में तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा ललिता गादिया, युवक परिषद के अध्यक्ष पंकज गादिया, उपाध्यक्ष संदेश गादिया, उपाध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ कांकरिया, मंत्री संजय गादिया, कोषाध्यक्ष वतन कटारिया, सह मंत्री सीमा बचावत, सह मंत्री प्रशांत पगारिया, मंत्री महेंद्र सिंघी एवं प्रचार प्रसार मंत्री शालिनी सिंघी सहित सभी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और उपस्थित जनों ने इसे एक प्रेरणादायी एवं आत्मिक आनंद का अनुभव बताया। अणुव्रत समिति के उपाध्यक्ष संदेश गादिया ने इस भव्य आयोजन की जानकारी देते हुए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
