महावीर कल्याणक पर 500 धान्य किट्स व 1800 किलो प्रसाद वितरण
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : भगवान महावीर स्वामी निर्माण कल्याणक के पावन अवसर पर गुरु आनंद फाउंडेशन की ओर से प्रेरणादायी सेवा उपक्रम का आयोजन किया गया। प. पू. उपाध्याय प्रवीणऋषिजी म.सा. के पावन सान्निध्य में यह उपक्रम परिवर्तन चातुर्मास 2025 आदिनाथ स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अंतर्गत संपन्न हुआ।
इस उपक्रम के तहत चिचोंडी परिवार द्वारा ओला-दुष्काळ (अकालग्रस्त) क्षेत्रों के गावों में लगभग 500 धान्य किट्स, 1000 किलो लड्डू, एवं 1000 किलो चिवड़ा के पैकेट वितरित किए गए। साथ ही, पुणे परिसर में भी 800 किलो लड्डू एवं 800 किलो चिवड़ा का वितरण कर समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया गया।
इस पुनीत कार्य का उद्देश्य भगवान महावीर स्वामी की अहिंसा, करुणा और सेवा भावना को जन-जन तक पहुँचाना था। गुरु आनंद फाउंडेशन के इस प्रयास की सर्वत्र सराहना हो रही है, जिसने समाज में मानवीय संवेदना का सुंदर संदेश प्रसारित किया।















