लेडीज विंग एवं यूथ विंग की नई कार्यकारिणी ने संभाली जिम्मेदारी, शपथग्रहण समारोह भव्य रूप से सम्पन्न
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़ एवं चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के मार्गदर्शन में ‘प्रारंभ 2025’ समारोह के माध्यम से संगठन में नए सत्र की औपचारिक शुरुआत हुई। 6 नवम्बर को होटल JW मैरियट, पुणे में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में जीतो लेडीज विंग तथा जीतो यूथ विंग की नई मैनेजिंग कमेटी (2025-26) ने विधिवत शपथग्रहण किया। कार्यक्रम ने न केवल संगठन में नवचेतना का संचार किया, बल्कि आने वाले वर्ष के लिए एक स्पष्ट दिशा और नेतृत्व की दृष्टि भी प्रस्तुत की।
जीतो लेडीज विंग की नवनियुक्त चेयरपर्सन एकता भंसाली एवं चीफ सेक्रेटरी पूजा राठोड़ के नेतृत्व में कार्यभार ग्रहण करने वाली टीम ने आत्मविश्वास, सौम्यता और सशक्त नारी नेतृत्व का उत्कृष्ट परिचय दिया।
वहीं जीतो यूथ विंग के चेयरमैन आकाश ओसवाल और चीफ सेक्रेटरी प्रणय भंडारी के नेतृत्व में युवाओं की नई टीम ने संगठन, समाज एवं राष्ट्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प व्यक्त किया।
सभी विशिष्ट अतिथियों ने लेडीज विंग को “संगठन की शक्ति और संवेदना का स्तंभ” तथा यूथ विंग को “नवीनता और प्रगतिशील सोच का प्रतीक” बताते हुए दोनों इकाइयों के योगदान की सराहना की। अनुभव और ऊर्जा के इस संगम ने जीतो पुणे चैप्टर के भविष्य को और सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रखा।
इस अवसर पर जीतो अपेक्स के प्रेसिडेंट विजय भंडारी, एडवाइजरी बोर्ड सदस्य एस. के. जैन, JATF चेयरमैन इंदर जैन, अपेक्स डायरेक्टर राजेश सांकला, ROM झोन चेयरमैन राजेंद्र जैन, J Point अपेक्स चीफ सेक्रेटरी योगेश बाफना, JITO अपेक्स डायरेक्टर सुजीत भटेवरा, प्रियंका परमार, JYW चीफ सेक्रेटरी निकुंज ओसवाल, CFE चीफ सेक्रेटरी खुशाली चोरडिया सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
इसके साथ ही नरेंद्र छाजेड़, प्रवीण चोरबेले, अभिजीत डुंगरवाल, रवींद्र दुगड़, अनिल भंसाली, संजय जैन, राहुल संचेती, नरेंद्र ओसवाल, अमोल कुचेरिया, जयेश फुलपगर, अल्पेश भंसाली, विकास भटेवरा, आनंद चोरडिया, संजय राठोड़, संगीता ललवानी, विमल बाफना, लतिका सांकला, शशिप्रभा छाजेड़, प्रभा ओसवाल, पूनम ओसवाल, एवं अचला भंडारी जैसे प्रतिष्ठित सदस्य भी समारोह में शामिल रहे।
कार्यक्रम का सूत्र संचालन जीतो पुणे चैप्टर के सेक्रेटरी लक्ष्मीकांत खाबिया ने अपनी प्रभावशाली वाणी से किया, जबकि ट्रेजरर दिलीप जैन ने अपने उद्बोधन में सभी अतिथियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल और वाइस चेयरमैन अजय मेहता ने ऑनलाइन माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम की सफलता के पीछे जीतो पुणे चैप्टर टीम का उत्कृष्ट समन्वय रहा जिसमें सेक्रेटरी लक्ष्मीकांत खाबिया, ट्रेजरर दिलीप जैन, को-ट्रेजरर रुपेश कोठारी, जॉइंट सेक्रेटरी विशाल सिंघवी, लेडीज विंग की चेयरपर्सन एकता भंसाली, चीफ सेक्रेटरी पूजा राठोड़, सेक्रेटरी रीता जैन, ट्रेजरर वंदना टाठोड़, तथा यूथ विंग चेयरमैन आकाश ओसवाल, चीफ सेक्रेटरी प्रणय भंडारी, सेक्रेटरी निधि चोरडिया, ट्रेजरर प्रणव राठोड़ आदि के समर्पित प्रयासों ने आयोजन को अभूतपूर्व सफलता दिलाई।
‘प्रारंभ 2025’ ने न केवल संगठन के आगामी सत्र की औपचारिक शुरुआत की, बल्कि जीतो पुणे चैप्टर में नेतृत्व, एकता और सेवा की नई परिभाषा भी स्थापित की।
महिला सशक्तिकरण, युवा नेतृत्व और सामूहिक विकास के इस सुंदर संगम ने यह स्पष्ट कर दिया कि जीतो पुणे चैप्टर आने वाले वर्षों में और भी सशक्त, संगठित और प्रेरणादायी रूप में कार्य करेगा।
“प्रारंभ 2025 ने यह स्पष्ट किया है कि जीतो की शक्ति उसके सदस्यों की एकता और समर्पण में निहित है। जब नेतृत्व और दृष्टि एक साथ चलते हैं, तो संगठन सिर्फ़ आगे नहीं बढ़ता वह इतिहास रचता है। जीतो पुणे चैप्टर ने आज उस दिशा में एक प्रेरणादायी कदम रखा है।” – विजय भंडारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जीतो अॅपेक्स
“प्रारंभ 2025 हमारे लिए नई दिशा की शुरुआत है, एक ऐसा पड़ाव जहाँ अनुभव, नारीशक्ति और युवा ऊर्जा एक साथ मिलकर संगठन के भविष्य को नई पहचान दे रहे हैं। जीतो पुणे चैप्टर अब और अधिक प्रभावशाली नेतृत्व, मजबूत एकता और दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने को तैयार है।” – इंद्रकुमार छाजेड़, चेयरमैन, जीतो पुणे चॅप्टर
“JLW और JYW की नई टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। आप सभी का जोश, समर्पण और सकारात्मक सोच जीतो पुणे चैप्टर को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेगा। आपके नेतृत्व में समाजसेवा, एकता और सशक्तिकरण के नए आयाम स्थापित होंगे यही हमारा पूर्ण विश्वास है।” – दिनेश ओसवाल, चीफ सेक्रेटरी, जीतो पुणे चॅप्टर
“यह नई कार्यकारिणी हमारे भीतर की आत्मशक्ति और आत्मविश्वास का प्रतीक है। ‘प्रारंभ 2025’ ने हमें यह अवसर दिया है कि हम अपने अनुभव और संवेदनशीलता से संगठन और समाज दोनों के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएँ। हर कदम अब और अधिक दृढ़ता और एकता के साथ आगे बढ़ेगा।” – एकता भंसाली, अध्यक्ष, जीतो लेडीज विंग
“युवा ऊर्जा तभी सार्थक होती है जब वह दिशा और उद्देश्य से जुड़ती है। ‘प्रारंभ 2025’ हमारे लिए वही क्षण है जहाँ हम केवल नेतृत्व नहीं, बल्कि जिम्मेदारी को भी अपनाते हैं। जीतो यूथ विंग आने वाले समय में नवाचार, संवाद और सेवा की नई परंपरा स्थापित करेगा।” – आकाश ओसवाल, अध्यक्ष, जीतो यूथ विंग, पुणे















