युवाचार्य प. पू. महेंद्रऋषिजी म.सा. के पावन आशीर्वाद से हुआ मंगलारंभ
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : श्रवण संघ युवाचार्य प. पू. महेंद्रऋषिजी म.सा. के पावन आशीर्वाद एवं मंगलाचरण के साथ डायग्नोपिन की पनवेल शाखा का शुभारंभ भव्य समारोह में संपन्न हुआ।
यह नवीन सेंटर पनवेल में ओरिएन मॉल के सामने शुरू किया गया है। यहां पर एमआरआई (MRI), सीटी स्कैन (CT Scan), सोनोग्राफी, डेंटल जांच तथा सभी प्रकार के ब्लड टेस्ट नाममात्र दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
डायग्नोपिन का प्रमुख उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ और सस्ती दरों पर पहुंचाना है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना अत्यंत आवश्यक है। यदि हम समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहें, तो भविष्य में आने वाली कई बीमारियों से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान पनवेल श्री संघ के राजेश बांठिया का सम्मान सतीश बनवट द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र बांठिया, जयंती परमार, विपिन मुनोत, मनोज बांठिया, शैलेन्द्र खरोदिया, रिखब बनवट, महेंद्र सुराणा, प्रमोद सुराणा, महावीर सोलंकी, मुकेश ईंटोड़िया, प्रियंका श्रीश्रीमाल, विजय श्रीश्रीमाल, राजमल छोरिया, शांतिलाल बोरा, आशीष बोरा, अजित छाजेड़, अमृत भळगट सहित अनेक मान्यवरों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों के प्रति आभार डायग्नोपिन के संचालक प्रफुल्ल कोठारी एवं मितेश कोठारी ने व्यक्त किया।















