कम कार्बन उत्सर्जन और पर्यावरण अनुकूल उत्पादन के लिए राष्ट्रीय सम्मान
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : सुपा स्थित गणराज इस्पात प्राइवेट लिमिटेड (पुष्पा स्टील) ने पर्यावरण अनुकूल उत्पादन तंत्र के आधार पर बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए केंद्र सरकार से “ग्रीन स्टील प्रमाणपत्र 2025” प्राप्त किया है। यह सम्मान कंपनी के संचालक गौरव प्रमोदजी दुगड और प्रतीक पारसजी चोरडिया ने स्वीकार किया।
गणराज इस्पात प्राइवेट लिमिटेड (पुष्पा स्टील) की स्थापना वर्ष 2013 में प्रसिद्ध उद्योगपति एवं दानवीर स्व. श्री माणिकचंदजी नारायणदासजी दुगड और प्रमोद माणिकचंदजी दुगड की दूरदर्शी सोच तथा पारस सुमतीलालजी चोरडिया के मार्गदर्शन में सुपा में की गई।
कंपनी में पुष्पा TMX और TMT बार का उत्पादन किया जाता है। शुरुआत में कंपनी की वार्षिक उत्पादन क्षमता 1,50,000 MT थी, जो आधुनिक और पूर्णतः स्वचालित तकनीक के माध्यम से बढ़ाकर आज 3,00,000 MT प्रतिवर्ष तक पहुंचाई गई है। कंपनी फिलहाल 550, 500D, 550D और 600D ग्रेड के उच्च गुणवत्ता वाले स्टील उत्पाद बनाती है।
इससे पहले कंपनी को ग्रीन प्रो सर्टिफिकेट मिल चुका था। अब केंद्र सरकार ने कम कार्बन उत्सर्जन मानकों पर कंपनी को सर्वोच्च 5-स्टार रेटिंग के साथ “ग्रीन स्टील प्रमाणपत्र 2025” प्रदान किया है। यह सम्मान प्राप्त करने वाली यह अहिल्यानगर और पुणे जिले की पहली कंपनी बनी है।
इस प्रमाणपत्र के चलते कंपनी के ग्राहकों को Property Tax और PMC Sanction Challan में विशेष लाभ मिलेगा। गणराज इस्पात प्रा. लि. को MSRDC, PWD, NHAI, CIDCO, MHADA, MHDE, MP Housing सहित विभिन्न सरकारी विभागों की मान्यता प्राप्त है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान में कंपनी का 450 डीलर्स का मजबूत नेटवर्क है।
कंपनी के प्रतिष्ठित बिल्डर्स एवं डेवलपर्स क्लायंट्स में Kolte Patil Developers, Godrej Properties, Kalpataru Group, Grasim India Ltd. (Aditya Birla Group), Raviraj Group, Porwal Developers, Paranjape Group, Badhekar Group, Puranik Group आदि जैसे नाम शामिल हैं।

















