इंद्रेया ज्वैलरी के साथ जीतो लेडीज विंग एवं J POINT का ‘उत्सव’ सफल
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़ और चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के मार्गदर्शन में जीतो लेडीज़ विंग एवं J पॉइंट द्वारा इंद्रेया ज्वैलरी के सहयोग से 20 नवंबर 2025 को आयोजित उत्सव अभियान ने जबरदस्त सफलता हासिल की। यह विशेष आयोजन, जिसे गहनों के प्रति प्रेम का एक ‘मूवमेंट’ बताया गया था, वह इंद्रेया ज्वैलरी पर शानदार ढंग से संपन्न हुआ।
इंद्रेया ज्वेलर्स ने एक्सक्लूसिव ज्वैलरी के साथ-साथ, जीतो लेडीज़ विंग की मेंबर्स के लिए एक्सपर्ट कंसल्टेशन सेशन एक विशेष क्रिएटिव वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया, जिसमें गहनों को डिज़ाइन करने और समझने की प्रक्रिया को सरल भाषा में सिखाया गया।
जीतो लेडीज़ विंग का कार्य सच में दिल खुश करने वाला है! यह सिर्फ एक ग्रुप नहीं, बल्कि महिलाओं का एक ऐसा परिवार बन गया है जो एक-दूसरे का हाथ थामकर आगे बढ़ना सिखाता है। ‘इंद्रेया ज्वैलरी’ के साथ हुआ यह खूबसूरत इवेंट बताता है कि यहां सिर्फ़ मिलना-जुलना नहीं होता, बल्कि वर्कशॉप्स के ज़रिए कुछ नया सीखने और समझदार बनने का मौका भी मिलता है।
एकता भंसाली जी और उनकी पूरी टीम जिस प्यार और मेहनत से सबको साथ लेकर चल रही है, वह काबिले-तारीफ़ है। यहां हर महिला को लगता है कि वह ख़ास है और जीवन में नई ऊंचाइयां छू सकती है।
यह आयोजन इस बात का प्रमाण बना कि JITO का मिशन “जुड़ोगे तो बढ़ोगे” न केवल सामाजिक सेवा, व्यवसाय, शिक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि J POINT के द्वारा व्यापारिक साझेदारी को भी नई ऊंचाइयों पर लेकर जा रहा है।
इस अवसर पर जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़, J पॉइंट अपेक्स चीफ सेक्रेटरी योगेश बाफना, J पॉइंट कन्वेनर सारिका संचेती, विमल बाफना, खुशाली चोरडिया, लकीशा मरलेचा आदि कई गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे। आभूषणों के प्रति गहरा लगाव रखनेवाली जीतो लेडीज विंग की लगभग 120 मेंबर्स ने इस ‘क्यूरेटेड इवनिंग’ की गरिमा बढ़ाई।
इस शानदार आयोजन को सफल बनाने के लिए जीतो लेडीज़ विंग की चेयरपर्सन एकता भंसाली, चीफ सेक्रेटरी पूजा राठोड़, सेक्रेटरी रीटा जैन, ट्रेजरार वंदना राठोड़ एवं इवेंट कन्वेनर मंजूश्री चोरडिया और रूपल बाफना ने अथक प्रयास किया।
















