पालीताना में लगातार पाँचवें वर्ष आयंबील ओली : 24 मार्च से धार्मिक तपस्या का शुभारंभ
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : आदिनाथ आयंबील मंडल, पुणे की ओर से विगत पाँच वर्षों से पवित्र तीर्थक्षेत्र पालीताना में निरंतर आयंबील ओली का आयोजन किया जा रहा है। उसी परंपरा के अनुसार वर्ष 2026 की चैत्र आयंबील ओली का आयोजन इस वर्ष भी किया जा रहा है।
आदिनाथ आयंबील मंडल, पुणे के तत्वावधान में पवित्र तीर्थक्षेत्र पालीताना में वर्ष 2026 की चैत्र आयंबील ओली का आयोजन किया जा रहा है। पिछले पाँच वर्षों से श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ यह आयोजन संपन्न हो रहा है और इस वर्ष भी बड़ी संख्या में आराधकों की सहभागिता अपेक्षित है।
इस आयोजन की पूर्व तैयारियों के अंतर्गत सतीश बनवट, दिलीप बोरा एवं प्रफुल्ल कोठारी ने पालीताना तीर्थक्षेत्र का दौरा कर आवास, भोजन तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत योजना को अंतिम रूप दिया है।
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाश्वत तीर्थ पालीताना – बेंगलोर भवन (तलेटी रोड) में आयंबील ओली आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। आयंबील ओली का कार्यक्रम इस प्रकार निर्धारित किया गया है—24 मार्च 2026 को ‘अत्तर वरणा’, 25 मार्च से 02 अप्रैल 2026 तक आयंबील ओली तथा 03 अप्रैल 2026 को पारणा का आयोजन किया जाएगा।
सभी आराधकों से अनुरोध है कि वे 24 मार्च 2026 की सुबह पालीताना पहुँचें। पालीताना पहुँचने की यात्रा व्यवस्था आराधकों को स्वयं करनी होगी। मुंबई (बांद्रा) से पालीताना के लिए सीधी रेल सेवा उपलब्ध है।
वहीं पुणे से वडोदरा–अहमदाबाद मार्ग से रेल द्वारा यात्रा कर आगे बस अथवा टैक्सी के माध्यम से पालीताना पहुँचा जा सकता है। भावनगर तक भी सीधी रेल सेवा उपलब्ध है तथा भावनगर से पालीताना की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है।
आराधकों से अनुरोध किया गया है कि टिकट बुक करने के पश्चात केवल व्हॉट्सऐप के माध्यम से अपनी यात्रा की जानकारी अवश्य दें, जिससे आवास एवं अन्य व्यवस्थाएँ सुचारु रूप से की जा सकें। किसी कारणवश यदि यात्रा रद्द करनी पड़े तो तुरंत सूचना देने का भी आग्रह किया गया है, ताकि वेटिंग सूची में शामिल आराधकों को अवसर प्रदान किया जा सके।
मंडल की ओर से सभी आराधकों की तपश्चर्या की कुशलक्षेम पूछते हुए उत्तम स्वास्थ्य एवं सफल आराधना की हार्दिक कामना की गई है। यह आयंबील ओली सभी के लिए साताकारी एवं अविस्मरणीय सिद्ध हो, इसके लिए मंडल निरंतर प्रयासरत है।
आराधक अपना नाम, आयु एवं मोबाइल नंबर 15 जनवरी तक नीचे दिए गए नंबरों पर केवल व्हॉट्सऐप के माध्यम से भेजें। कृपया फोन कॉल न करें। पंजीकरण ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के सिद्धांत पर किया जाएगा।
संपर्क (केवल WhatsApp) :
नीलम मुनोत – 8793481571
सतीश बनवट – 9822034437
















