CET-ज्यूडिशियरी 2025 के विद्यार्थियों को मिलेगा विशेषज्ञ मार्गदर्शन
महाराष्ट्र जैन वार्ता
मुंबई : जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) से संबद्ध जीतो प्रशासनिक प्रशिक्षण फाउंडेशन (JATF) ने न्यायिक सेवा परीक्षा CET-Judiciary-2025 की तैयारी कर रहे विधि स्नातकों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। इस पहल के अंतर्गत सिविल जज (जूनियर डिवीजन) बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों को निःशुल्क एवं सब्सिडी युक्त सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी।
कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता यह है कि चयनित विद्यार्थियों को निःशुल्क आवास व भोजन (शुद्ध जैन भोजन), सेवानिवृत्त न्यायाधीशों एवं वरिष्ठ विधि विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन, सब्सिडी युक्त कोचिंग व टेस्ट सीरीज़, आधुनिक पुस्तकालय तथा हाई-स्पीड वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध होगी।
JATF द्वारा प्रतिस्पर्धात्मक और अनुशासित शैक्षणिक वातावरण तैयार किया गया है। इस प्रशिक्षण के लिए 25 से 32 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी का विधि स्नातक (LLB/LLM) होना तथा न्यूनतम तीन वर्ष का विधिक अभ्यास अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया CET-Judiciary-2025 परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से होगी। JATF ने बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 जनवरी 2026 कर दी गई है, जबकि परीक्षा 18 जनवरी 2026 (रविवार) को आयोजित होगी।
परीक्षा केंद्र दिल्ली, भोपाल और पुणे में रहेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी www.jatf.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या 9967161730 पर संपर्क कर सकते हैं। JITO एवं JATF ने सभी योग्य एवं इच्छुक विधि स्नातकों से इस सुवर्ण अवसर का अधिकतम लाभ उठाने का आवाहन किया है।
न्यायिक सेवा में जाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए यह योजना न केवल मार्गदर्शक सिद्ध होगी, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक मजबूत आधार भी बनेगी।
















