इंटरनेशनल क्रिकेटर तेजल हसबनीस रहीं मुख्य अतिथि
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जीतो पुणे के अध्यक्ष इंद्रकुमार छाजेड़ एवं चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के मार्गदर्शन में जीतो लेडीज़ विंग, पुणे चैप्टर द्वारा आयोजित जीतो लेडीज़ प्रीमियर लीग (JLPL) 2026 का भव्य उद्घाटन एवं नीलामी समारोह पुणे में अत्यंत उत्साहपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
इस भव्य अवसर पर इंटरनेशनल लेडीज़ क्रिकेटर तेजल हसबनीस की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और भी बढ़ा दिया। समारोह की गरिमा टाइटल स्पॉन्सर रणावत ग्रुप (Ranavat Group – Be More. Do More.) की उपस्थिति से और अधिक निखरी।
कार्यक्रम के दौरान JLPL 2026 की सभी टीमों का विधिवत अनावरण किया गया तथा उनके टीम ओनर्स के नामों की औपचारिक घोषणा की गई। घोषित टीम ओनर्स में Shree Enterprises, The Art Lam, Sulit by Siddhi Jain, VB Ventures, Sukanta Harman, Pancham Developers, Laisha Angels, Mishty Foods, Bharat Group, Kushal Landmarks, Modeluxe एवं Label Garima Khabiya शामिल हैं।
इसके साथ ही लीग को सहयोग प्रदान करने वाले सभी स्पॉन्सर्स की भी घोषणा की गई। फूड एंड ऑक्शन स्पॉन्सर Pristine Developers, ट्रॉफी स्पॉन्सर IBN, लगोरी स्पॉन्सर Shraman Capital, कैप स्पॉन्सर DKS – D. Khemchand Steel, जर्सी स्पॉन्सर Siddhivinayak Groups, फोर्स एंड सिक्सेस स्पॉन्सर Katariya Textile, यूट्यूब स्पॉन्सर Sundaram Personal Care, किटबैग स्पॉन्सर APPL Plastic Engineering, टॉस का बॉस स्पॉन्सर Parshwa Buildtech LLP तथा बॉल स्पॉन्सर Right Industries (Khushali Chordiya) का उल्लेखनीय योगदान रहा।
मुख्य अतिथि तेजल हसबनीस ने अपने संबोधन में जीतो लेडीज़ प्रीमियर लीग जैसी पहल की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए इस प्रकार के खेल मंच न केवल प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूती प्रदान करते हैं।
इस भव्य कार्यक्रम में जीतो एपेक्स प्रेसिडेंट विजय भंडारी, एपेक्स डायरेक्टर सुजीत भटेवरा एवं प्रियंका परमार, जीतो पुणे चैप्टर के सेक्रेटरी लक्ष्मीकांत खाबिया, दिलीप जैन, ॲड. विशाल शिंगवी, रुपेश कोठारी, अजय मेहता, मनोज छाजेड़, आनंद चोरडिया, अभिजीत डुंगरवाल, संजय राठोड, अमोल कुचेरिया, खुशाली चोरडिया, लकीशा मरलेचा, रंजना सांकला, लतिका सांकला सहित जीतो के अनेक पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सभी की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और उत्साह में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में टीम ओनर्स, जीतो सदस्य, गणमान्य अतिथि एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। जीतो लेडीज़ विंग के पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि JLPL केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि महिलाओं को खेल, फिटनेस और सशक्तिकरण से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है।
इस भव्य आयोजन की सफलता के लिए एकता भंसाली (चेयरपर्सन, JLW पुणे), पूजा राठौड़ (चीफ सेक्रेटरी, JLW पुणे), रीता जैन (सेक्रेटरी, JLW पुणे), वंदना राठौड़ (ट्रेज़रर, JLW पुणे), कन्व्हेनर नम्रता शिंगी, कन्व्हेनर मयूरी शिंगवी सहित जीतो लेडीज़ विंग, पुणे चैप्टर की पूरी टीम के अथक प्रयासों की सभी स्तरों पर सराहना की गई।
जीतो लेडीज़ प्रीमियर लीग 2026 की इस शानदार शुरुआत के साथ ही पूरे पुणे शहर में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, जो इस लीग की सफलता का स्पष्ट संकेत है।
जीतो लेडीज़ प्रीमियर लीग जैसी पहल केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मविश्वास, नेतृत्व और टीम-स्पिरिट के साथ आगे बढ़ने का सशक्त मंच है। रणावत ग्रुप को गर्व है कि हम JLPL 2026 जैसे प्रेरणादायी आयोजन से जुड़े हैं, जो खेल के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दे रहा है। – विशाल राणावत, टाइटल स्पॉन्सर, रणावत ग्रुप
JLPL 2026 महिलाओं के लिए एक प्रेरणादायी खेल मंच है। यह लीग छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने का अवसर देती है। खेल के माध्यम से आत्मविश्वास और नेतृत्व विकसित होता है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह जीतो की अहम पहल है। – एकता भंसाली, चेयरपर्सन, JITO Ladies Wing Pune
JLPL 2026 महिलाओं में खेल संस्कृति को मजबूत करता है। यह टूर्नामेंट अनुशासन, फिटनेस और टीमवर्क सिखाता है। खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। जीतो लेडीज़ विंग महिलाओं के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध। – पूजा राठौड़, चीफ सेक्रेटरी, JITO Ladies Wing Pune


















