महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़ एवं चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के मार्गदर्शन में JBN के नवगठित चैम्पियंस ग्रुप की पहली रेफरल मीटिंग मकर संक्रांति थीम पर होटल ग्रैंड शेरेटन, पुणे में उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
मकर संक्रांति के पर्व के अनुरूप नवउत्साह, सकारात्मक ऊर्जा और नए संकल्पों के साथ आयोजित इस विशेष मीटिंग ने प्रभावी नेटवर्किंग, स्पष्ट लक्ष्य और परिणामोन्मुख कार्यप्रणाली का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस प्रथम मीटिंग में 39 सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही, जिसमें 80 रेफरल्स का आपसी आदान-प्रदान हुआ। इस बैठक में कुल 1 करोड़ 25 लाख रुपये का प्रभावशाली व्यवसाय संपन्न हुआ, जिसे चैम्पियंस ग्रुप की सशक्त और आशाजनक शुरुआत माना जा रहा है।
मीटिंग के दौरान आगामी दिशा और कार्ययोजना को स्पष्ट करते हुए 7 मिनट का विशेष प्रेजेंटेशन साहिल खिवंसरा एवं पियुष शहा द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस प्रस्तुति में चैम्पियंस ग्रुप की संरचना, उद्देश्य और परिणाम आधारित नेटवर्किंग पर प्रभावी रूप से प्रकाश डाला गया, जिसे उपस्थित सदस्यों ने सराहा।
पूरे कार्यक्रम में उत्सवपूर्ण वातावरण, उच्च ऊर्जा और सकारात्मक संवाद देखने को मिला। सदस्यों ने एक-दूसरे के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सक्रिय सहभागिता दिखाई और चैम्पियंस ग्रुप को एक मजबूत, परिणामदायी मंच बनाने का संकल्प व्यक्त किया।
इस महत्वपूर्ण मीटिंग में डायरेक्टर इन्चार्ज संजय जैन, कन्वेनर राहुल संचेती, को कन्वेनर राहुल मुथा, रितेश दर्डा, कौशल चव्हाण, प्रज्ञा खिवंसरा सहित बड़ी संख्या में JBN सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने चैम्पियंस ग्रुप को एक सशक्त और परिणामदायी मंच बनाने का संकल्प व्यक्त किया।

















