महाराष्ट्र न्युज नेटवर्क : अभिजित डुंगरवाल
पुणे:जेबीएन लेडीज विंग के पुणे चैप्टर ने पुणे के जीतो कार्यालय में जेबीएन लेडीज चिंचवड़-पिंपरी चैप्टर के साथ अपनी 8वीं बैठक और पहली इंटरचैप्टर मीटिंग आयोजित की थी।
इस बैठक में 49 सदस्य शामिल हुए। निदेशक मनीषा तातेड ने संयोजन किया था। संयोजक सारिका संचेती सह संयोजक अल्पना बाफना ने बैठक की शोभा बढ़ाई। पुणे चैप्टर की चेयरपर्सन डॉ. लकिशा मर्लेचा और मुख्य सचिव मोना लोढ़ा, पिंपरी चिंचवड़ चॅप्टर की चेअर्पसन वैशाली बाफना, मुख्य सचिव डॉ. योगिता लुंकड उपस्थित थे। इस बैठक मे 21 रेफरल आपस मे पास किए और 1,94,350/- रुपये का कारोबार किया गया। अतिथि वक्ता के रूप में शीतल रांका उपस्थित थी। व्यावसायिक और व्यक्तिगत जीवन को संतुलित करने के तरीके पर उन्होने अच्छा मार्गदर्शन किया। अंकज्योतिष लवीना श्रीश्रीमाळने बिजनेस प्रेजेंटेशन दिया।
