महावीर प्रतिष्ठान आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम में 900 युवा उपस्थित हुए
महाराष्ट्र जैन वार्ता : अभिजित डुंगरवाल
पुणे : गौतम लब्धि फाउंडेशन, महावीर प्रतिष्ठान एवं श्री वर्धमान श्वेतांबर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, साधना सदन द्वारा रविवार (7 अप्रैल) सुबह 9 से 11 बजे महावीर प्रतिष्ठान में आत्मनिर्भर जैन की अगली कड़ी के रुप में ‘मन की बात, ऋषि प्रवीण के साथ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में 900 से अधिक युवा शामिल हुए। जिन्होंने प्रवीणऋषिजी से जैनतत्व का समझा। यह कार्यक्रम गौतमनिधि प्रणेता अर्हम विज्जा प्रणेता उपाध्याय प्रवर प्रवीणऋषिजी म. सा. एवं प. पू. तीर्थेशऋषिजी म. सा. के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर गुरुदेव का साक्षात्कार रायपुर के ललित पटवा ने लिया। इस कार्यक्रम में 16 से 50 वर्ष की उम्र के श्रावक उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि गौतमनिधि का हर सदस्य पूरी कोशिश करता है की कोई भी जैन परिवार आर्थिक कारणों से शिक्षा एवं सही इलाज से वंचित न रहे।
इस अवसर पर प्रवीणऋषिजी ने कहा कि, स्थानक भवन में ‘न्यू जनरेशन’ की दृष्टि से बदलाव की जरूरत है, इसी कारण युवा स्थानक और धर्म से जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओंके सुखी होने बजाय समर्थ होना जरूरी है और इस लिए ‘कम्फर्ट झोन’ से बाहर आना चाहिए, तभी युवा समर्थ हो सकते हैं।
इस कार्यक्रम में रायपुर श्रमण संघ के अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के उद्योगपति ललित पटवा ने अपनी शैली से उपस्थित 900 युवाओंको मंत्रमुग्ध कर दिया। साधना सदन के अध्यक्ष विजयकांत कोठारी ने बताया कि, गुरुदेव ने अपने तर्कसंगत जवाबों से समाज से आये हुए प्रश्नों का समाधान कर दिया और युवकों के मन की जैनत्व के कई गलतफहमियों को भी दूर किया।
संस्था के अध्यक्ष हेमंत रायसोनी ने आगामी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक वर्ष में 150 से ज़्यादा पारिवरों की सहायता भी कर पाए हैं। कार्यक्रम में अतिथिओं का स्वागत गौतमनिधि पुणे के अध्यक्ष पवन भंडारी ने किया। सूत्रसंचालन नीलम भंडारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मनोज धोका, प्रीतिश सुराना, महावीर चोरडिया, आनंद कुवाड़, ललित बोथरा, प्रीतम भटेवरा, हर्षद गेलडा, अमित लोढ़ा, परेश बोरा ने कड़ी मेहनत की।