महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि श्री डॉ. आलोककुमारजी म. सा., मुनि श्री हिमकुमारजी म. सा. का भव्य जुलूस के साथ चातुर्मासिक मंगल प्रवेश प्रवेश 15 जुलाई सुबह 8:50 बजे ईशा पर्ल सोसायटी से तेरापंथ भवन मे सम्पन्न हुवा। इस समय विजयकांत कोठारी, पोपटलाल ओस्तवाल, आचल जैन, मिलिंद फडे, तेरापंथ समाज के अध्यक्ष महावीर कटारिया इनके साथ श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, श्री भिक्षु मेमोरियल फाउंडेशन, अणुव्रत समिति, तेरापंथ किशोर मंडल तेरापंथ कन्या मंडल उपस्थित थे।
