महाराष्ट्र जैन वार्ता
बेंगलोर : टेनिस के दिग्गज और दस बार के ग्रैंड स्लैम विजेता आंद्रे अगासी ने बेंगलुरु के एक कार्यक्रम में युवा कलाकार आद्या आनंद चोरडिया के आर्ट वर्क की प्रशंसा की। आघ्या सिम्बॉयसिस कॉलेज की उत्कृष्ट विद्यार्थिनी है। आद्या बहोत होनहार विद्यार्थिनी हे और साथ ही वो टेनिस की भी चाहती हैं। पढाई के साथ ही साथ आद्या कुकिंग और आर्ट मे रुची रखती है और दोनो मे वह बेहद कुशल और माहिर है। कार्यक्रम के दौरान आद्या की मुलाकात आंद्रे अगासी से हुई। बातचीत के दौरान जब अगासी ने उनके कला कार्यों को देखा, तो उन्होंने उनकी कला और रचनात्मकता की जमकर सराहना की। अगासी ने कहा कि आद्या का काम उनके लिए प्रेरणादायक है और यह दर्शाता है कि कला में कितनी गहराई और संभावनाएं हैं। यह पल आद्या के लिए न केवल गर्व का था, बल्कि उनके करियर के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है।















