महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : श्री पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक (पोष दशमी) के उपलक्ष्य में पुणे में श्री शंखेश्वर तीर्थ यात्रा संघ एवं संगीत मंडल द्वारा “दादा के द्वार से दादा के दरबार तक” एक दो दिवसीय वैदिक यात्रा का आयोजन किया गया।
यह यात्रा मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 को शंखेश्वर मंदिर, भवानी पेठ, पुणे से सुबह 06:00 बजे विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुई। श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ इस यात्रा में भाग लिया। समापन बुधवार, 25 दिसंबर 2024 को नाकोड़ा पार्श्वनाथ मंदिर, आलंदी में हुआ।
दोपहर 2:00 बजे पूर्णाहुति का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने अपनी श्रद्धा अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सुंदरीबाई जेठमलजी राणावत और करण जेठमलजी राणावत जैन एवं प्लॅटिनम ग्रुप परिवार (पुणे) रहे।
इससे पूर्व भी श्री शंखेश्वर तीर्थ यात्रा संघ द्वारा ऐसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिनमें श्रद्धालु हर वर्ष बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। आयोजकों ने बताया कि इन आयोजनों का उद्देश्य धर्म और समाज को एक सूत्र में बांधना है।
