प. पू. युवाचार्य महेंद्रऋषीजी म. सा. का 44वां दीक्षा दिवस समारोह
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : नवकार प्रतिष्ठान और वाघोली श्री जैन श्रावक संघ के सहयोग से निर्मित जैन स्थानक भवन का उद्घाटन एवं प. पू. युवाचार्य महेंद्रऋषीजी म. सा. का 44वां दीक्षा दिवस समारोह सोमवार, 3 फरवरी 2025 को वाघोली में आयोजित किया है।
नवकार प्रतिष्ठान के अध्यक्ष संदीप चोरडिया और जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष दीपक कर्नावट ने बताया कि लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से इस भवन का निर्माण किया गया है। इस भवन को “सौ. आशाबाई रमणलाल लुंकड जैन स्थानक भवन” नाम दिया गया है। भवन में भोजन हॉल, प्रवचन हॉल और 6 कमरे बनाए गए हैं, जो श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उपयोगी होंगे।
स्थानक का उद्घाटन वरिष्ठ उद्योगपति रमणलाल लुंकड के कर-कमलों से संपन्न होगा, जबकि कार्यक्रम के अध्यक्ष उद्योगपति प्रकाश धारिवाल होंगे। इस अवसर पर युवाचार्य श्री महेंद्रऋषीजी म. सा. सहित 35 से 40 साधु-साध्वी पुणे नगर में पधारेंगे। वाघोली के केसनंद फाटा पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया है।
इस विशेष समारोह में राज्यभर से जैन समाज के श्रद्धालु एवं बहनें उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे से होगी और मुख्य समारोह वाघेश्वर मंदिर के पास स्थित अभिषेक लॉन्स में संपन्न होगा।

















