महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : महावीर निर्वाण कल्याणक 2550 महोत्सव के अंतर्गत विशेष सेवा योगदान के लिए महाराष्ट्र जैन वार्ता के आयकॉन अभिजीत शहा को सम्मानित किया गया।
यह भव्य समारोह पुणे में आयोजित किया गया, जिसमें माननीय मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा की अध्यक्षता रही तथा माननीय महामहिम सी.पी. राधाकृष्णन की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही थी।
इस अवसर पर ललित गांधी एवं संदीप भंडारी की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में जैन समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और महोत्सव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
महावीर निर्वाण कल्याणक 2550 महोत्सव के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के 16 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अभूतपूर्व प्रतिस्पर्धा के माध्यम से जैन धर्म के सिद्धांतों और भगवान महावीर के विचारों का प्रचार-प्रसार हुआ। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवा और धार्मिक कार्यों में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस समारोह ने महावीर निर्वाण कल्याणक महोत्सव के महत्व को और अधिक गहरा किया तथा समाज में जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया।
