150+ प्रतिभागियों की भागीदारी : वित्तीय सशक्तिकरण की नई पहल
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : इंडस कैपिटल द्वारा इन्वेस्टमेंट सेशन का आयोजन मुकुंदनगर के 3डी हॉल में किया गया था। इस सेशन में 150+ बिज़नेस प्रोफेशनल्स, उद्यमी और निवेशक शामिल हुए। इस कार्यक्रम में म्यूचुअल फंड्स, इक्विटी मार्केट और लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस सेशन के प्रमुख वक्ता गौरव गुप्ता (CEO, Indus Capital) और आकाश मंघानी (Fund Manager, Equities – TRUST AMC) ने निवेश के वर्तमान रुझानों, बाज़ार की संभावनाओं और जोखिम प्रबंधन पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने डेट और इक्विटी इन्वेस्टमेंट में बैलेंस बनाने की रणनीतियों पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में इंडस कैपिटल के फाउंडर संजय संघवी की प्रमुख उपस्थिती थी। उन्होंने 35+ वर्षों के निवेश अनुभव से जुड़ी सीख साझा करते हुए कहा, “सही निवेश निर्णय सरल और स्पष्ट होने चाहिए, जिससे हर व्यक्ति अपने वित्तीय लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सके।” इस सेशन को लेकर प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया उत्साहजनक रही।
कई कॉर्पोरेट हाउस और बिज़नेस मालिकों ने अपने कर्मचारियों के लिए फाइनेंशियल अवेयरनेस सेशन आयोजित करने की इच्छा जताई, जिससे वे भी बेहतर निवेश निर्णय ले सकें। इंडस कैपिटल अब हाउसिंग सोसायटी, ऑफिस और कॉर्पोरेट संगठनों के लिए विशेष इन्वेस्टमेंट सेशन आयोजित करने की पेशकश कर रहा है।
