महाराष्ट्र जैन वार्ता
मुंबई : तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ) मुंबई वेस्टर्न ब्रांच द्वारा संजय गांधी नेशनल पार्क में साइक्लोथॉन 3.0 का सफल आयोजन किया गया। इस साइक्लोथॉन का मुख्य उद्देश्य आचार्य महाप्रज्ञ शिक्षा सहयोग योजना के तहत धन संचय और जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में 90 से अधिक सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि टीपीएफ राष्ट्रीय महामंत्री मनीष कोठारी थे, जिनकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। इसके अलावा, टीपीएफ ज़ोनल अध्यक्ष कमल मेहता, मंत्री राहुल डांगी, सीनियर सदस्य के एल परमार, थानमाल बैद, कमला बैद और राष्ट्रीय फुचुरा कन्वीनर मनीष कटारिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की सफलता में टीपीएफ मुंबई वेस्टर्न ब्रांच के अध्यक्ष प्रशांत परमार, मंत्री कमल धरेवा, कोषाध्यक्ष विकास हिरण, कन्वीनर कुणाल चोरड़िया, गीतिका कोठारी, हर्षल गेलड़ा, पूजा धरेवा, साईराज बैद, शांतेश जैन, सचिन बोहरा, सुनीलजी बैद और अभिषेक बोहरा समेत कई अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
सभी ने इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। साइक्लोथॉन के दौरान सभी प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उमंग के साथ साइक्लिंग की। कार्यक्रम को और भी आनंददायक बनाने के लिए अलोहा कंपनी द्वारा शीतल पेय की व्यवस्था की गई थी।
टीपीएफ मुंबई वेस्टर्न ब्रांच का यह आयोजन सामाजिक सेवा और शिक्षा सहयोग के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। इस सफल आयोजन ने समाज में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ लोगों को एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए भी प्रेरित किया।
