महासाध्वी डॉ. प. पू. श्री प्रियदर्शनाजी म.सा. ने संथारा व्रत ग्रहण किया
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : श्रमण संघीय उपप्रवर्तिनी, महासाध्वी रत्ना, आनंद – उज्ज्वल प्रमोद कुल की ज्येष्ठ साध्वीजी डॉ. पू. श्री प्रियदर्शनाजी म.सा. (छोटे बाई म.सा.) ने 16 मार्च 2025 को प्रातः 09:30 बजे महाराष्ट्र प्रवर्तक प. पू. श्री कुंदनऋषिजी म.सा. के मुखराविंद से कोथरुड श्रावक संघ के विश्वस्तों की उपस्थिति में संथारा व्रत ग्रहण किया।
महासतीजी सहित सभी सेवा भावी साध्वीजी पुणे के कोथरुड जैन स्थानक, मयूर कॉलोनी, जोग स्कूल के सामने विराजमान हैं। संथारा व्रत के इस पुण्य अवसर पर समाजजन से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहकर दर्शन और सेवा का लाभ लेने का आह्वान किया गया है।
