महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : आगामी 9 अप्रैल को SP College मैदान, पुणे में आयोजित विशाल नवकार महामंत्र स्थापना कार्यक्रम के लिए आज महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार को औपचारिक निमंत्रण दिया गया।
यह निमंत्रण जीतो पुणे के अध्यक्ष इंद्रकुमार छाजेड़, चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल, सेक्रेटरी लक्ष्मीकांत खाबिया डायरेक्टर एड विशाल शिंगवी, प्रवीण चोरबेले, अभिजीत डुंगरवाल, अनिल भंसाली, राहुल मुथा, अमोल कुचेरिया, राहुल कर्णावट, नमूल खाबिया सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने नवकार महामंत्र दिवस के महत्व और इसके वैश्विक स्तर पर हो रहे प्रचार-प्रसार पर चर्चा की। उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजन को पूरा समर्थन देने की बात कही।
यह आयोजन पुणे सहित पूरे देश में नवकार महामंत्र की आध्यात्मिक शक्ति को जन-जन तक पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
“नवकार महामंत्र एक आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत है, जिसे समाज में फैलाना एक पुण्य कार्य है। हम इस आयोजन को हर संभव सहयोग देंगे,” — अजित दादा पवार
