आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल के विद्यार्थियों ने नवकार महामंत्र का 27 बार पठन कर निकाली रैली
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे: 9 अप्रैल 2025, बुधवार को आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल में विश्व नवकार महामंत्र दिन अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस विशेष दिन को मनाने का उद्देश्य नवकार महामंत्र की महिमा का प्रचार-प्रसार करना और समाज में आध्यात्मिक चेतना जागृत करना रहा।
विश्व नवकार महामंत्र दिन के अवसर पर सुबह 7:02 बजे से 9:36 बजे तक पूरे विश्व में एक साथ नवकार महामंत्र का पठन किया गया। आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल में कक्षा आठवीं और नौवीं के विद्यार्थियों ने 27 बार नवकार महामंत्र का सामूहिक पठन किया। इसके पश्चात स्कूल से गुरुवार पेठ स्थित गोडिजी जैन मंदिर तक एक भव्य रैली निकाली गई। मंदिर में भगवान के दर्शन कर विद्यार्थियों ने पुनः 27 बार नवकार महामंत्र का पठन किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्नेहिल मेहता थे, जो कृतार्थ परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट और श्री ज्ञान संस्कार वाटिका के अध्यक्ष हैं। उन्होंने अपने प्रेरणादायी वक्तव्य में नवकार महामंत्र की प्रभावशीलता और उसकी आध्यात्मिक शक्ति पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुभाष परमार, कोषाध्यक्ष सुरेश परमार, ट्रस्टीगण, माध्यमिक विभाग की प्रधानाध्यापिका विमल परदेशी, प्राथमिक विभाग की प्रधानाध्यापिका स्नेहल खटावकर, पूर्व-प्राथमिक विभाग की समन्वयक भाविका राठोड़ और समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।
इस प्रकार आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल में विश्व नवकार महामंत्र दिन श्रद्धा, समर्पण और उत्साह के वातावरण में मनाया गया, जिससे विद्यार्थियों और उपस्थितजनों में अध्यात्म के प्रति आस्था और जागरूकता में वृद्धि हुई।
