महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : सेजल सुनीलजी देसरडा ने अपने अद्वितीय परिश्रम और समर्पण के बल पर एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट्स (ACCA) की सभी परीक्षाएं पहली ही कोशिश में सफलता पूर्वक उत्तीर्ण कर ली हैं। इस उपलब्धि के साथ ही उन्हें ‘ACCA अफिलिएट’ का प्रतिष्ठित दर्जा प्राप्त हुआ है।
ACCA एक वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त अकाउंटिंग और फाइनेंस की योग्यता है, जो अपनी कठिन परीक्षा प्रणाली और उच्च मानकों के लिए जानी जाती है। इसमें सफलता प्राप्त करना किसी भी छात्र के लिए गर्व और गौरव का विषय होता है।
सेजल की यह सफलता न केवल उनके उज्ज्वल करियर की शुरुआत का संकेत है, बल्कि यह आने वाले समय में फाइनेंस और अकाउंटेंसी के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान की संभावनाओं को भी दर्शाती है।
उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए समाज और शैक्षणिक जगत की ओर से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और बधाइयाँ मिल रही हैं।
