प.पू. सुशीलकंवरजी म.सा. का चातुर्मास वर्धमान प्रतिष्ठान में
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जैन समाज के लिए यह वर्ष एक विशेष आध्यात्मिक सौगात लेकर आया है। प.पू. कर्नाटक केसरी गणेशलालजी महाराज साहेब की सुशिष्या प.पू. सुशीलकंवरजी म.सा. आदि ठाणा का चातुर्मास 2025 पुणे के शिवाजीनगर स्थित वर्धमान प्रतिष्ठान में आयोजित किया जाएगा। इस पावन अवसर की घोषणा से पुणे सहित महाराष्ट्रभर के श्रद्धालुओं में उत्साह की लहर दौड़ गई है।
चातुर्मास की तैयारियों के सिलसिले में वर्धमान प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विलास राठोड़, जितू तातेड़, अशोक जैन, प्रीतीश मुथा तथा महाराष्ट्र जैन वार्ता के संपादक अभिजीत डुंगरवाल ने जालना के समीप स्थित करमाड गांव जाकर प.पू. म.सा. के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही, पुणे में होने वाले चातुर्मास की रूपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा की।
यह चातुर्मास पुणे के लिए न केवल धार्मिक, बल्कि आत्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण एक अद्वितीय अवसर बनकर उभरेगा। जैन समाज इसके माध्यम से सत्संग, तप, ध्यान और धर्म-आराधना के गूढ़ रहस्यों से लाभान्वित होगा।















