संदीप संकलेचा को MSEDCL और सौर एनर्जी ने किया सम्मानित
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : एनर्जी मैक्स इंडिया, जो पुणे की अग्रणी रूफटॉप सोलर ईपीसी कंपनियों में से एक है, को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) और “सौर एनर्जी” सोलर मैगज़ीन की ओर से प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया है।
यह पुरस्कार कंपनी के संस्थापक संदीप संकलेचा तथा उनकी धर्मपत्नी रश्मि संकलेचा को होटल ब्लू डायमंड, खराड़ी, पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया गया। पुरस्कार प्रदान करने के लिए एमएसईबी की पीएम सूर्य घर योजना के पुणे अधिकारी सुनील पटनी और मैगज़ीन के वरिष्ठ प्रतिनिधि उपस्थित थे।
एनर्जी मैक्स इंडिया को यह सम्मान विशेष रूप से भक्ति पूजा सोसाइटी, मार्केट यार्ड, पुणे में किए गए 100% सोलराइजेशन प्रोजेक्ट के लिए दिया गया। इस प्रोजेक्ट में कंपनी ने सोसाइटी के 6 व्यक्तिगत फ्लैट्स और एक कॉमन मीटर — कुल 7 MSEDCL मीटर — को 30 किलोवॉट के सोलर प्लांट के माध्यम से सौर ऊर्जा में परिवर्तित किया।
उल्लेखनीय है कि यह कार्य केवल दो महीनों में पूरा किया गया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। अब यह सोसाइटी पूर्ण रूप से सोलर पावर पर संचालित होती है। इस योजना के तहत प्रत्येक फ्लैटधारक को ₹ 78,000 की सब्सिडी प्राप्त हुई, जबकि कॉमन मीटर के लिए ₹ 18,000 प्रति किलोवॉट की दर से ₹ 1,08,000 की सरकारी सब्सिडी सीधे खातों में जमा की गई।
