चातुर्मास हेतु बैठक : समितियों के गठन की रूपरेखा घोषित
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : आदिनाथ स्थानकवासी जैन भवन ट्रस्ट, पुणे को उपाध्याय प. पू. श्री प्रवीणऋषिजी म.सा.(आदि ठाणा)दक्षिण ज्योति प.पू. श्री आदर्शज्योतिजी म.सा. (आदि ठाणा 3) एवं जिनशासन गौरव प.पू. श्री सुनंदाजी म.सा. (आदि ठाणा 6) का चातुर्मास 2025 प्राप्त हुआ है। इसी अवसर को लेकर 10 मई 2025 को पुणे के आदिनाथ स्थानक भवन में समर्पण सभा का आयोजन किया गया।
इस समर्पण सभा का उद्देश्य चातुर्मास की रूपरेखा, समितियों का निर्माण तथा आयोजन की व्यापक जानकारी साझा करना था। सभा का मार्गदर्शन उपाध्याय प. पू. श्री प्रवीणऋषिजी म.सा. ने झूम माध्यम से किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “पुणे मेरी राजधानी है। पुणे ने मुझे बहुत कुछ दिया है। इस चातुर्मास में मेरी भावना एक सुंदर अतिथि भवन निर्माण की है। यह भवन ही इस चातुर्मास की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।” उन्होंने पुणे संघ की श्रद्धा और समर्पण की भी सराहना की।
सभा की अध्यक्षता आदिनाथ स्थानक भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल नहार ने की। उन्होंने कहा, “यह चातुर्मास केवल आदिनाथ संघ का नहीं, बल्कि समूचे पुणे का है। इसलिए विशेष चातुर्मास समिति तथा विभिन्न उप-समितियों का गठन करने का निर्णय लिया गया है।”
चातुर्मास समिति 2025 के अध्यक्ष पद पर सुनील पोपटलालजी नहार और स्वागताध्यक्ष पद पर राजश्री सुनीलजी पारख का चयन किया गया। आने वाले दिनों में संपूर्ण समितियों की औपचारिक घोषणा की जाएगी।
सभा में चातुर्मास के आधारस्तंभ के रूप में नेमीचंद भंडारी, दीपक लुंकड़ तथा ललित शिंगवी (जैन) के नाम घोषित किए गए। संगठन की ओर से इनका विशेष सम्मान किया गया। चातुर्मास सहयोगियों के रूप में रसिक लुनिया, संजय चोरडिया, तुषार बंब एवं सुखदा सरनोत का नाम घोषित किया गया।
इस महत्वपूर्ण सभा में अभय छाजेड़, सज्जनमासी बोथरा, सुहास बोरा, दिलीप कटारिया, सुरेश गांधी, संपत्त बोथरा, सुरेंद्र संचेती, मधुबाला कटारिया, रूपल चोरडिया, गौतम नाबरिया, शैलेश नौलखा, महावीर चोरडिया, वैभव संघवी, अशोक मुथीयान, पंकज नौलखा, नितिन संकलेचा, सिद्धार्थ भटेवरा, और अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अनिल नहार, मदनलाल बलदोटा, संजय सांखला, विजय नवलाखा, अजय जैन, सचिन टाटिया, भरत चंगेड़िया, सुभाष मुथा, निलेश सुंदेचा, धनराज सुराणा, अजिंक्य चोरडिया, सुमित मुथा, हरसुख बोरा, हिरालाल बडेरा सहित कई कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया।
