स्ट्राइकर्स स्पोर्ट्स एरीना मैदान में होगा 436 खिलाड़ियों के बीच मुकाबलों का महासंग्राम
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जीतो स्पोर्ट्स कार्निवल 2025 के अंतर्गत आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ आज इंद्रकुमार छाजेड़ (अध्यक्ष, जीतो पुणे चैप्टर), दिनेश ओसवाल (चीफ सेक्रेटरी) इनके नेतृत्व में पुणे के स्ट्राइकर्स स्पोर्ट्स एरीना मैदान पर उत्साह, जोश और खेलभावना के साथ हुआ। रंग-बिरंगे ध्वज, खिलाड़ियों की परेड और तालियों की गूंज के बीच तीन दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा का शानदार आगाज़ हुआ।
इस टूर्नामेंट में कुल 28 क्रिकेट टीमें (252 खिलाड़ी), 8 हॉलीबॉल टीमें (64 खिलाड़ी) और 120 पिकलबॉल खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में कुल 436 खिलाड़ी मैदान में अपना दमखम दिखाएंगे।
इस शुभारंभ में जीतो के सेक्रेटरी लक्ष्मीकांत खाबिया , डायरेक्टर अभिजीत डुंगरवाल, हितेश शहा,सुजित भटेवरा,संजय राठोड, संजय संघवी,इनकी प्रमुख उपस्थिती थी। मुख्य प्रायोजक के रूप में इंडस कैपिटल (संजय संघवी, प्रीति संघवी) ने आयोजन को सशक्त समर्थन दिया है।
क्रिकेट टीम ओनर्स में जिनेश जैन, रोहन कावेडिया, गौरव नाहर, यश लोढा, जयेश फुलफगर, सचिन जैन, प्रणय ओसवाल, प्रियांक शाह, कौशल शाह, राहुल संचेती, मोहित कात्रेला, जयेश मुनोत, सुरेश नाबरिया, संजय राठोड, आदित्य लोढा, रितेश दर्डा, भूषण चोपडा और प्रणव ओसवाल प्रमुख हैं। वहीं, फुटबॉल टीम्स के ओनर्स में संकेत छोरिया, मेरिनो स्ट्रायकर, स्कायग्राम स्टे और अंश सोननया का समावेश रहा।
इस आयोजन को सफल बनाने में जीतो यूथ विंग से निकुंज ओसवाल (यूथ अपैक्स चीफ सेक्रेटरी), दीपक जैन ( स्पोर्ट्स अपैक्स सेक्रेटरी), गौरव बाठिया (चेयरमैन), सुयोग बोरा (चीफ सेक्रेटरी), ऋषभ दूगड़ (कन्वेनर: स्पोर्ट्स) और अभिषेक मूथा (को-कन्वेनर), सिद्धांत संघवी, आयुष पालेशा, निधी चोरडिया, रोहन शिंगवी, आकाश ओसवाल, प्रणय भंडारी, सिद्धार्थ गुंदेशा, मोहित कात्रेला, रोहित सोलंकी, नेहुल जैन और आदित्य लोढा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
खिलाड़ियों के उत्साह और दर्शकों के उत्सव के बीच यह भव्य शुभारंभ एक यादगार खेल महोत्सव की नींव रख चुका है। जीतो स्पोर्ट्स कार्निवल अब पुणे के युवाओं को खेल, ऊर्जा और समर्पण से भर देने के लिए तैयार है।
