प. पू. ज्ञानप्रभाजी म. सा. के सान्निध्य में धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : लोणावला स्थित जैन स्थानक में प. पू. ज्ञानप्रभाजी म. सा. के चातुर्मास के अवसर पर राष्ट्रसंत आचार्य श्री आनंदऋषिजी म. सा. का 125वाँ जन्मोत्सव विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धा व उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महासती जी सहित प्रमुख अतिथियों ने आचार्य श्री के जीवन, कार्य एवं प्रेरणादायी व्यक्तित्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर जैन कॉन्फ्रेंस के विश्वस्त रमणलाल लुंकड, डॉ. अशोककुमार पगारिया, सिद्दाचलम अध्यक्ष मोहनलाल संचेती, सुमतिलाल कोठारी, विजय मरलेचा, प्रवीण लुनावत, प्रवीण बोरा, पी. एम. जैन, नितीन छाजेड़ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण संघ अध्यक्ष कांतीलाल ओस्तवाल ने किया, जबकि संचालन डॉ. अमृता सुराणा ने किया। लोणावला जैन श्रावक संघ, युवक मंडल एवं महिला मंडल के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की सफलता हेतु विशेष परिश्रम किए।
