महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : परिवर्तन चातुर्मास 2025 के अंतर्गत श्री आदिनाथ स्थानकवासी जैन भवन ट्रस्ट, पुणे और उपाध्याय श्री प्रवीणऋषिजी चातुर्मास समिति 2025 द्वारा रक्षाबंधन का पावन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम शनिवार, 9 अगस्त 2025 को सुबह 9 बजे आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की विशेषता यह है कि इसे प. पू. उपाध्याय श्री प्रवीणऋषिजी म. सा., दक्षिणज्योति प. पू. डॉ. आदर्शज्योतिजी म.सा. और जिनशासन गौरव प. पू. श्री सुनंदाजी म. सा. के पावन सान्निध्य में आयोजित किया जा रहा है।
गुरुदेव के प्रेरणाप्रद प्रवचन के माध्यम से रक्षाबंधन के महत्व और इसकी आध्यात्मिक गहराई पर विशेष जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में संघ की ओर से हर बहन को एक विशेष भेंट दी जाएगी और बेस्ट थाली, बेस्ट राखी, बेस्ट ड्रेस के लकी ड्रा का आयोजन भी होगा।
जिन भाई-बहनों को इस आयोजन में भाग लेना है, वे प. पू. आदर्शज्योतिजी म. सा. से फॉर्म लेकर पंजीकरण करा सकते हैं। साथ ही लकी ड्रा के कूपन भी वहीं से प्राप्त किए जा सकते हैं।
इस कार्यक्रम के लाभार्थी दानवीर उद्योगपती रमणलालजी राजेन्द्रजी, रविन्द्रजी लुंकड परिवार है।
समस्त श्रद्धालुजनों से निवेदन है कि वे इस पवित्र रक्षाबंधन के अवसर पर आयोजित इस विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थित होकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें।
“संघ के सान्निध्य में रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व पर सेवाभाव से जुड़ना, हमारे लिए सौभाग्य की बात है।” – दानवीर उद्योगपती रमणलालजी लुंकड
“इस शुभ अवसर पर संघ के साथ जुड़कर अध्यात्म की अनुभूति प्राप्त करना, जीवन को नई दिशा देता है।” – राजेन्द्रजी लुंकड
“ऐसे आयोजन समाज में एकता, श्रद्धा और सेवा का संदेश देते हैं – हम सबका दायित्व है कि इसमें सक्रिय सहभागी बनें।” – रविन्द्रजी लुंकड
