प्रमुख नेतृत्व में सफल नेटवर्किंग
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़ और चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के कुशल मार्गदर्शन में, 13 अगस्त 2025 को श्री महावीर जैन विद्यालय में JBN की विशेष बिजनेस मीट भव्य रूप से संपन्न हुई। इस मीट में कुल 1 करोड़ 98 लाख का व्यवसाय संपन्न हुआ और कई नए व्यावसायिक अवसरों का आदान-प्रदान हुआ।
कार्यक्रम में जीतो पुणे चैप्टर के अध्यक्ष इंद्रकुमार छाजेड़, महावीर जैन विद्यालय के युवराज शाह, विलास शहा, JBN पुणे डायरेक्टर इनचार्ज संजय जैन, कन्वेनर राहुल संचेती, को-कन्वेनर बेला मुथा, रेफरल हेड सचिन शहा, रेफरल सेक्रेटरी कुशल चौहान, रेफरल लीड रितेश दर्डा सहित अनेक JBN सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर युवराज शहा इन्होंने महावीर जैन विद्यालय के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी, जिसे सभी सदस्यों ने सराहा। Education slot में श्रावणी लोढा ने सहभागिता निभाई। JBN की यह मीटिंग स्वतंत्रता दिवस के देशभक्ति माहौल में आयोजित हुई, जहां सदस्यों ने पारंपरिक परिधान और तिरंगे के रंगों से देशभक्ति की भावना को और प्रगाढ़ किया। कार्यक्रम में Business Presenter के रूप में Alok Surana ने अपनी प्रस्तुति दी और व्यावसायिक अवसर साझा किए।
