आनंद चोरडिया : Environment & Sustainability में होंगे बडे काम
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जितो नवकार महामंत्र दिवस पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा दिए गए 9 मंत्र से प्रेरणा लेते हुए, जितो एपेक्स टीम ने ‘पर्यावरण एवं स्थिरता’ (Environment & Sustainability) वर्टिकल की आधिकारिक शुरुआत की। इस वर्टिकल के लिए आनंद चोरडिया को चेयरमैन (एपेक्स 2024-26) नियुक्त किया गया।
इस प्रोजेक्ट की सफलता की दिशा में पहला कदम बेहद सराहनीय रहा, शुभारंभ के मात्र एक सप्ताह के भीतर जयेश संचेती (आनंद केमिस्यूटिक्स प्रा. लि., पुणे) ने टाइटल स्पॉन्सर के रूप में सहयोग प्रदान किया।
प्रोजेक्ट के प्रमुख उद्देश्य
– लाखों पेड़ों का पौधारोपण
– सस्टेनेबल मोबाइल अवेयरनेस सेंटर
– सस्टेनेबिलिटी वेबिनार श्रृंखला
– पर्यावरण-हितैषी गिफ्टिंग विकल्प
– इको-फ्रेंडली इवेंट्स का आयोजन
जितो का यह प्रोजेक्ट केवल पेड़ लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, हरा-भरा और स्थायी भविष्य का संकल्प है। – आनंद चोरडिया, चेयरमैन (जितो एपेक्स) Environment & Sustainability
“जितो का ‘पर्यावरण एवं स्थिरता’ प्रोजेक्ट आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और शुद्ध वायु की नींव है। लाखोंकी संख्या में वृक्षारोपण के इस संकल्प से जुड़ना हमारे लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों है।” – जयेश संचेती, Title Sponsor, Environment & Sustainability, Jito Project
