विश्वस्तरीय मेडिकल इम्प्लांट्स निर्माण एवं प्रेरणादायी व्यक्तित्व से हुई मुलाक़ात
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जीतो बिज़नेस नेटवर्क (JBN) की ओर से आयोजित IMP इंडस्ट्रीज़ की इंडस्ट्रियल विज़िट ने सदस्यों के लिए ज्ञान, प्रेरणा और व्यावसायिक अवसरों के नए द्वार खोल दिए। जीतो पुणे के चेयरमन इंद्रकुमार छाजेड़ और चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के मार्गदर्शन तथा JBN सेक्रेटरी इंचार्ज लक्ष्मीकांत खाबिया के नेतृत्व में संपन्न हुए इस आयोजन ने हर सहभागी के मन में गहरी छाप छोड़ी।
इस इंडस्ट्रियल विजिट का सफल आयोजन JBN डायरेक्टर इंचार्ज संजय जैन, कन्वेनर राहुल संचेती, को-कन्वेनर राहुल मुथा, बेला मुथा, सचिन शहा, कुशल चौहान, रितेश दर्डा इन्होंने किया।
इस अवसर पर जीतो पुणे चैप्टर के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
इनमें मुख्य सचिव दिनेश ओसवाल, सेक्रेटरी एवं JBN डायरेक्टर इंचार्ज लक्ष्मीकांत खाबिया, डायरेक्टर अभिजीत डुंगरवाल, उमेश बोरा, जयेश फुलफगर समेत कई गणमान्य सदस्य मौजूद थे। IMP इंडस्ट्रीज़, जो आज मेडिकल इम्प्लांट्स के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अग्रणी मानी जाती है, वहाँ JBN सदस्यों ने विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर, अत्याधुनिक मशीनरी और नवीनतम तकनीक का प्रत्यक्ष अनुभव किया।
कंपनी की अनकम्प्रोमाइजिंग क्वालिटी, अनुसंधान व नवाचार तथा ग्लोबल मार्केट में मजबूत स्थिति देखकर सदस्य मंत्रमुग्ध हो गए। इस विज़िट का सबसे प्रेरणादायी पहलू रहा संस्थापक प्रकाश धोका का व्यक्तित्व और उनकी जीवन यात्रा।
उन्होंने साझा किया कि कैसे दूरदृष्टि और नवाचार के बल पर उन्होंने एक छोटी-सी शुरुआत को ग्लोबल लीडर तक पहुँचाया। उनके जीवन में मूल्य, अनुशासन और नैतिकता ने हमेशा पहला स्थान पाया।
साथ ही, समाज के प्रति उनकी संवेदनशीलता शिक्षा और अनाथालय जैसी सेवाभावी गतिविधियों से स्पष्ट झलकती है। इस विज़िट ने JBN सदस्यों को न केवल अत्याधुनिक उद्योग का अनुभव कराया, बल्कि नेटवर्किंग, व्यवसायिक अवसरों और व्यक्तिगत विकास के नए रास्ते भी खोले।
IMP इंडस्ट्रीज़ की विश्वस्तरीय कार्यप्रणाली, प्रकाश धोका की जीवन गाथा और JBN नेतृत्व का मार्गदर्शन—इन तीनों का संगम सदस्यों के लिए अविस्मरणीय साबित हुआ। कार्यक्रम के अंत में JBN परिवार की ओर से प्रकाश धोका एवं उनकी टीम का विशेष आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने अपने द्वार खोलकर यह समृद्ध अनुभव प्रदान किया।
सदस्यों के मतानुसार यह विज़िट वास्तव में प्रेरणा, ज्ञान और नए व्यावसायिक संबंधों से परिपूर्ण रही।
JBN केवल व्यापारिक मंच नहीं बल्कि सीखने, जुड़ने और प्रेरित होने का परिवार है। IMP जैसी विश्वस्तरीय इंडस्ट्री से जुड़कर सदस्यों को अनुशासन, गुणवत्ता और सामाजिक ज़िम्मेदारी का जीवंत पाठ मिला है। – इंद्रकुमार छाजेड़, चेयरमैन, जीतो पुणे चॅप्टर
हर JBN गतिविधि हमें नई दिशा देती है। IMP विज़िट ने सिद्ध कर दिया कि जब मूल्य और गुणवत्ता साथ चलते हैं, तो उद्योग को न सिर्फ़ सफलता मिलती है, बल्कि समाज पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। – दिनेश ओसवाल, चीफ सेक्रेटरी, जीतो पुणे चॅप्टर
यह विज़िट केवल एक औद्योगिक अवलोकन नहीं थी, बल्कि यह जीवन मूल्यों और सामाजिक सेवा का प्रेरणादायी अनुभव था। JBN के लिए यह दिन हमेशा स्मरणीय रहेगा। – लक्ष्मीकांत खाबिया, वाइस चेयरमैन, जीतो पुणे चॅप्टर
हमारा विश्वास है कि उद्योग की प्रगति तभी सार्थक है, जब उसका लाभ समाज तक पहुँचे। JBN सदस्यों का IMP में स्वागत कर हमें भी प्रेरणा मिली कि हम और बेहतर करें और समाज के लिए और अधिक योगदान दें। – प्रकाश धोका, संस्थापक, IMP इंडस्ट्रीज़

















