महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : पुणे शहर में इस समय जैन भक्तों के चातुर्मास चल रहे हैं। चातुर्मास के दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग चोवीयार करते हैं। चोवीयार का अर्थ है सूर्यास्त से पहले भोजन करना।
मार्केट यार्ड क्षेत्र में कार्यरत उद्योगपती,व्यापारी एवं जैन समाजजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पिछले कई वर्षों से यहाँ चोवीयार हाऊस शुरू किया जाता है। इस वर्ष सवसरी महापर्व के आठ दिनों में यह सुविधा पारस फाउंडेशन की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है।
इस सेवा कार्य के प्रमुख आधारस्तंभ दानशूर उद्योगपति प्रकाश धारीवाल, दिना धारीवाल और आदित्य धारीवाल हैं। वहीं इस वर्ष चोवीयार हाऊस के लिए मार्केट यार्ड स्थित उद्योगपति प्रदीप ललवाणी और ललवाणी परिवार की ओर से स्थान उपलब्ध कराया गया है।
चोवीयार हाऊस की सफलता के लिए पारस फाउंडेशन के गौतम गुगळे, महावीर लोढा, कमलेश कोठारी, महेंद्र दुगड, रोहन चंगेडे, अशोक संचेती, राहुल राठोड, अल्पेश भन्साळी, पोपट कोठारी, चंद्रकांत लोढा सहित अनेक कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

 
			

















