गौतमनिधि कलश की दिव्यता : उपाध्याय प्रवर प. पू. प्रवीणऋषिजी म.सा. के सान्निध्य में होगा आयोजन
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : गौतमलब्धि फाउंडेशन द्वारा आयोजित “मानवता का महाकुंभ – द्वितीय” का भव्य आयोजन रविवार, 31 अगस्त 2025 को प्रातः 9:00 बजे से वर्धमान सांस्कृतिक भवन, गंगाधाम रोड, पुणे में संपन्न होगा। यह दिव्य आयोजन प. पू. उपाध्याय प्रवर प्रवीणऋषिजी म.सा. के पावन सान्निध्य में सम्पन्न होगा।
इस महोत्सव का मुख्य केंद्रबिंदु होगा गौतमनिधि कलश की स्थापना और अनुष्ठान। यह केवल एक निधि नहीं, बल्कि संस्कार, सेवा और समाज उत्थान का संकल्प है। इस महाआयोजन का संदेश है कि प्रत्येक परिवार अपनी आस्था और पुण्य के साथ इस निधि से जुड़े और समाजहित के कार्यों में सक्रिय योगदान दे।
आयोजन समिति ने बताया कि यह महाकुंभ पुणे जैन समाज को एकता के सूत्र में बांधते हुए सेवा, शिक्षा और संस्कार का अनुपम संगम बनेगा। समिति ने समाज के प्रत्येक परिवार से अपील की है कि वे अपने परिवार सहित इस दिव्य कलश अनुष्ठान का लाभ अवश्य लें और मानवता की इस पुण्ययात्रा के सहभागी बनें।
यह आयोजन पुणे के विभिन्न पंथों के जैन बंधुओं को जोड़ते हुए समाज में एकता और सहयोग की नई मिसाल प्रस्तुत करेगा। इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर प्रत्येक साधार्मिक को गौतमनिधि कलश अनुष्ठान का पुण्य लाभ प्राप्त करने का सौभाग्य मिलेगा।
स्थान : वर्धमान सांस्कृतिक भवन, गंगाधाम रोड, पुणे
दिनांक : रविवार, 31 अगस्त 20259850017046
समय : प्रातः 9:00 बजे से
संपर्क : 96570 18882 / 98220 55904

















