महाराष्ट्र जैन वार्ता
आकुर्डी-निगडी : आकुर्डी-निगडी-प्राधिकरण श्री संघ के विश्वस्त मंडल द्वारा चातुर्मास कालीन विशेष आयोजनांतर्गत आदर्श माता श्रध्देय प्रमिलाबाई नौपदलालजी सांखला का सन्मान किया गया।
सन २०२५ के आध्यात्मिक चातुर्मास में महत्वपूर्ण योगदान स्वरूप, सांखला परिवार के आशीर्वाद व प्रेरणा से उद्योजक एवं परम गणेशभक्त राजेश ऋषभ सांखला ने गौतम प्रसादी का भव्य आयोजन किया।
इस अवसर पर श्री संघ के अध्यक्ष सुभाष ललवाणी ने बाई का सन्मान स्मृति चिन्ह, शाल एवं माल्यार्पण द्वारा किया। सन्मान प्रसंगी अनेक प्रतिष्ठित समाजबंधु उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुखतः उद्योजक गणेशभक्त राजेश सांखला, सूर्यकांत मुथीयान, नेनसुख मांडोत, जवाहर मुथा, विजय गांधी, धनराज छाजेड, मोतीलाल चोरडिया आदि गणमान्यांचा सहभाग होता।
सांखला परिवार द्वारा आयोजित इस पुण्यकारी उपक्रम का सर्वत्र समाज में स्वागत व प्रशंसा की गई।
“आदर्श माता प्रमिलाबाई साखला समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उनके आशीर्वाद और साखला परिवार के योगदान से चातुर्मास कालीन आयोजन भव्यता प्राप्त कर रहा है। समाज में ऐसे पुण्य उपक्रमों से श्रद्धा, एकता और सेवा भाव का संचार होता है।” – सुभाष ललवाणी, अध्यक्ष, आकुर्डी-निगडी-प्राधिकरण श्री संघ















