सुजय गार्डन स्थित जयंत शाह निवास पर 26 व 27 अगस्त को होगा अनोखा आयोजन
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जैन समाज के प्रमुख धार्मिक पर्व पर्युषण के अवसर पर पुणे के श्रद्धालुओं को भगवान महावीर के पाँच पालनों का एक साथ दर्शन करने का अनोखा अवसर प्राप्त होने जा रहा है। सुजय गार्डन स्थित जयंत शाह के निवास स्थान पर 26 और 27 अगस्त को इन पालनों को विशेष दर्शन हेतु रखा जाएगा।
पर्युषण पर्व के पाँचवें दिन भगवान महावीर का जन्मोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन मंदिरों में भगवान महावीर के पालनों को सजाकर श्रद्धालु उन्हें घर ले जाकर दर्शन का लाभ उठाते हैं। इस वर्ष श्री गोडजी मंदिर, कात्रज मंदिर, सुजय गार्डन मंदिर, लेक टाउन मंदिर और पद्मावती नगर मंदिर के पालनों को एकत्र लाकर दर्शनार्थ प्रस्तुत किया जाएगा।
पूर्व में वर्ष 2015 में सात पालनों का ऐसा ही एकत्र दर्शन पुणे में कराया गया था। इस वर्ष पुनः उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 25, 26 और 27 अगस्त को पाँच पालनों के विशेष दर्शन की व्यवस्था की गई है। इस अवधि में भजनों, भक्तिमय गीतों और आचार्य व गुरु महाराजों के प्रवचनों सहित विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।
इस अवसर की जानकारी देते हुए जयराज ग्रुप के निदेशक राजेश शाह ने कहा कि, “भगवान महावीर जयंती और पालना महोत्सव का जैन समाज में अत्यंत धार्मिक महत्व है। श्रद्धालुओं को एक ही स्थान पर अनेक मंदिरों के पालनों का दर्शन प्राप्त होगा। यह आयोजन भाविकों के लिए आध्यात्मिक आनंद और संतोष प्रदान करने वाला होगा।”
