महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : अर्हम् विज्जा परिवार द्वारा आयोजित पारिवारिक स्नेह मिलन एवं फैमिली कृतज्ञता समारोह 7 सितम्बर को वर्धमान सांस्कृतिक भवन, पुणे में अत्यंत उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।
यह आयोजन उपाध्याय प्रवर श्री प्रवीणऋषिजी म.सा. (आदि ठाणा-2), दक्षिणज्योति प.पू. श्री आदर्शज्योतिजी म.सा. (आदि ठाणा-3) तथा जिनशासन गौरव प.पू. श्री सुनंदाजी म.सा. (आदि ठाणा-6) के पावन सान्निध्य और मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
इस विशेष आयोजन का मुख्य उद्देश्य उन परिवारों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना था, जिनके सहयोग से अर्हम् विज्जा के प्रशिक्षक (ट्रेनर्स) चौबीसों घंटे सक्रिय रहकर समाज में आध्यात्मिक और मूल्यनिष्ठ कार्य कर पा रहे हैं।
प्रशिक्षकों की निष्ठा और उनकी साधना के पीछे उनके परिवारों का त्याग और समर्थन ही वास्तविक शक्ति है। कृतज्ञता का भाव केवल धन्यवाद तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उनके योगदान को मान्यता देने और सम्मानित करने का माध्यम है।
आज अर्हम् विज्जा के अंतर्गत देशभर में लगभग 12,000 प्रशिक्षक कार्यरत हैं, जिनमें से पुणे के लगभग 10 प्रतिशत प्रशिक्षक विशेष भूमिका निभा रहे हैं। उनकी निरंतर साधना और सेवा कार्य को परिवारों के सहयोग के बिना संभव नहीं माना जा सकता।
इसी भावना से परिवारों को सम्मानित करने का यह अभिनव उपक्रम फैमिली कृतज्ञता समारोह के रूप में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सज्जन माशीची बोथरा, मधुबाला कटारिया, अमित नाहर और सपना कोचर को उनके विशेष योगदान और अर्हम् विज्जा के विकास में निभाई गई अहम भूमिका के लिए विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त कार्यकर्ताओं ने इसे अपने लिए गर्व और समाजसेवा की दिशा में नई प्रेरणा बताया। समाजबंधुओं की उत्स्फूर्त उपस्थिति, साधु-संतों के आशीर्वचन और कृतज्ञता से ओतप्रोत वातावरण ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।
इस पारिवारिक स्नेह मिलन ने न केवल प्रशिक्षकों को, बल्कि उनके परिवारों को भी यह अनुभूति कराई कि उनका सहयोग समाज और अध्यात्म की धारा को प्रवाहित करने में अमूल्य है। इस कार्यक्रम का संचालन अमित लोढ़ा ने किया और आभार प्रदर्शन सुरुचि गांधी ने किया।
इस अवसर पर राहुल मुथा, आनंद भंडारी, आईएएस अधिकारी अहिल्या नगर, प्रवीण मेहता, महेंद्र सेठिया, अर्हम् विज्जा के अध्यक्ष कांताबाई चोरड़िया, आदिनाथ संघ के अध्यक्ष अनिल नहार, गुरु आनंद ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश सुराणा, चातुर्मास स्वागत अध्यक्ष राजश्री पारख, उपाध्यक्ष सचिन नाहर, सुरेंद्र संचेती तथा गुरु आनंद ट्रस्ट के विश्वस्त सुभाष मुथा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
