JITO पुणे JBN की ओर से कोहिनूर ग्रुप में इंडस्ट्रियल विज़िट का भव्य आयोजन
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : JITO पुणे JBN की ओर से कोहिनूर ग्रुप इंडस्ट्रियल विज़िट जीतो पुणे चॅप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़ और चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
कोहिनूर ग्रुप, जिसने उद्योग और निर्माण क्षेत्र में उत्कृष्ट पहचान बनाई है, वहाँ JBN सदस्यों ने अनुशासित व्यवस्था और प्रबंधन का प्रत्यक्ष अनुभव किया। समूह के चेयरमैन कृष्णकुमार गोयल ने सभी का स्वागत किया और अपने जीवन की यात्रा साझा करते हुए बताया कि किस तरह प्रामाणिकता, सचोटी और निष्ठा ही व्यवसाय को स्थायी रूप से आगे ले जाती हैं। उन्होंने अपनी प्रेरणादायी कार्यशैली, गुणवत्ता पर ध्यान और सामाजिक दायित्व निभाने के अनुभव भी सदस्यों से साझा किए।
इस अवसर पर कोहिनूर ग्रुप के चेयरमैन कृष्णकुमार गोयल, जीतो पुणे चॅप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़, चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल, जीतो पुणे के वाइस चेयरमैन लक्ष्मीकांत खाबिया, डायरेक्टर संजय जैन, JBN कन्वेनर राहुल संचेती, को-कन्वेनर राहुल मुथा, सचिन शहा, कुशल चौहान, रितेश दर्डा सहित JBN के अनेक सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।
यह दौरा केवल औद्योगिक प्रबंधन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें नेटवर्किंग, सीख और नए व्यावसायिक अवसरों का भी समावेश रहा। सदस्यों ने इसे ऐतिहासिक और प्रेरणादायी विज़िट बताते हुए कहा कि यह अनुभव उनके व्यवसाय और सामाजिक जीवन को नई दिशा देगा।
“JBN केवल व्यवसायिक मंच नहीं, बल्कि प्रेरणा और मार्गदर्शन का परिवार है। कोहिनूर ग्रुप की विज़िट ने अनुशासन, गुणवत्ता और सामाजिक दृष्टि की गहरी सीख दी।” – इंद्रकुमार छाजेड, चेयरमैन, जीतो पुणे चॅप्टर
कोहिनूर ग्रुप जैसी संस्थाएँ यह दर्शाती हैं कि जब मूल्य, दृष्टिकोण और संकल्प एक साथ जुड़ते हैं, तो उद्योग और समाज को नई दिशा और ऊर्जा मिलती है। यह प्रेरणादायी विज़िट प्रत्येक सदस्य के लिए ज्ञान, अनुभव और उत्साह का स्रोत रही। – दिनेश ओसवाल, चीफ सेक्रेटरी, जीतो पुणे चॅप्टर
“व्यवसाय करते समय किन नीति-मूल्यों का पालन करना चाहिए, इसका मार्गदर्शन इस अवसर पर कृष्णकुमार गोयल ने दिया, जिसका लाभ निश्चित ही JBN परिवार को मिलेगा।” – लक्ष्मीकांत खाबिया, वाइस चेयरमैन, जीतो पुणे चॅप्टर
“सच्चाई, निष्ठा और प्रामाणिकता ही व्यवसाय की असली नींव है। इन्हीं मूल्यों से व्यवसाय निरंतर बढ़ता है और समाज को दिशा देता है।” – कृष्णकुमार गोयल, चेयरमैन, कोहिनूर ग्रुप
“JBN का उद्देश्य है सीखना, बढ़ना और समाज को योगदान देना। कोहिनूर ग्रुप की विज़िट ने इस उद्देश्य को और सशक्त बनाया।” – संजय जैन, डायरेक्टर इनचार्ज, JBN पुणे
“इस विज़िट ने यह स्पष्ट किया कि उद्योग केवल लाभ के लिए नहीं, बल्कि समाज और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए भी कार्य करते हैं।” – राहुल संचेती, कन्वेनर, JBN पुणे
“कोहिनूर ग्रुप का हर निर्णय पारदर्शिता और गुणवत्ता के सिद्धांतों पर आधारित होता है। हमारी कोशिश केवल उत्कृष्ट उत्पाद देने की नहीं, बल्कि ऐसे संबंध बनाने की है जो विश्वास और दीर्घकालिक सहयोग पर टिके रहें।” – निलेश लद्दाड़, परचेस हेड, कोहिनूर ग्रुप
