400 से अधिक परिवारों ने लिया सहभाग, सकारात्मक ऊर्जा का हुआ संचार
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : पुणे के वर्धमान सांस्कृतिक भवन में नवकार तीर्थ फाउंडेशन की ओर से भव्य नवकार कलश अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर 400 से अधिक परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प. पू. प्रवीणऋषिजी म.सा. की पावन प्रेरणा से यह अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। उनका स्पष्ट संदेश है कि, “प्रत्येक घर में नवकार कलश पहुँचना चाहिए, क्योंकि जब यह कलश घर में स्थापित होता है तो वहां नवकार तीर्थ की स्थापना होती है।
इससे घर की समस्त नकारात्मक ऊर्जा बाहर जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का उद्भव होता है।” अब तक प. पू. प्रवीणऋषिजी म.सा की प्रेरणा से दस हज़ार से अधिक घरों में यह नवकार कलश पहुँच चुका है।
इस अवसर पर वर्धमान सांस्कृतिक भवन में चौबीस घंटे का अखंड जाप किया गया और विधिवत् पूजन-पाठ के बाद 400 परिवारों को कलश सुपुर्द किए गए इस अनुष्ठान में साधर्मी बंधुओं ने श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ सहभाग लिया तथा नवकार मंत्र की महिमा का अनुभव किया।
“यह नवकार कलश वास्तव में हर घर के लिए शांति, समृद्धि और सुरेंद्र संचेती सकारात्मकता का प्रतीक है। हमें गर्व है कि हम इस दिव्य अनुष्ठान का हिस्सा बने।” – सुरेंद्र संचेती
“प. पू. प्रवीणऋषिजी म.सा. की प्रेरणा से इस तरह का आयोजन समाज में आध्यात्मिक दिलीप कटारिया चेतना जागृत करने वाला है। नवकार मंत्र के साथ जीवन निश्चित ही मंगलमय बनता है।” – दिलीप कटारिया
“नवकार कलश केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मिक शक्ति और सामूहिक सद्भाव का संदेश है। इस कलश से घर-घर में शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जो समाज को एकजुट रखने में सहायक है।” – सुरेश गांधी
