21 सितम्बर को उपाध्याय प्रवर प. पु. प्रवीणऋषिजी म. सा. के सानिध्य में आयोजन
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : गुरुदेव गौतम लब्धि प्रणेता उपाध्याय प्रवर प. पु. प्रवीणऋषिजी म. सा. के सानिध्य में रविवार, 21 सितम्बर 2025 को सुबह 8 बजे वर्धमान सांस्कृतिक भवन में गौतम लब्धि कलश अनुष्ठान और शिखर महाकुंभ का भव्य आयोजन होगा।
गौतम लब्धि का संकल्प है कि हर जैन परिवार को संस्कार, शिक्षा और सेवा के माध्यम से सशक्त एवं सक्षम बनाया जाए। यह आयोजन जैन समाज की एकता और सामूहिक शक्ति का प्रतीक माना जा रहा है।
कार्यक्रम में सभी कलश धारकों के लिए लकी ड्रा रखा गया है, जिसमें 20 ग्राम चाँदी के 51 सिक्के तथा प्रथम विजेता को ALGOPLUS का ऑल इन वन कंप्यूटर प्रदान किया जाएगा। सुबह नवकारसी और कार्यक्रम के उपरांत गौतम प्रसादी का भी लाभ श्रद्धालु ले सकेंगे।
“गौतम लब्धि का यह अनुष्ठान समाज को नई दिशा देने वाला है, हर परिवार को संस्कार और शिक्षा से जोड़ने का यह प्रयास अद्वितीय है।” – पवन भंडारी
“यह आयोजन सिर्फ एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि पूरे जैन समाज को एक सूत्र में पिरोने का सशक्त माध्यम है।” – राजेंद्र मुथा
“गुरुदेव प्रवीणऋषिजी म. सा. के सानिध्य में होने वाला यह आयोजन पुणे शहर के लिए गौरव की बात है, हम सबको इसका लाभ लेना चाहिए।” – दिलीप कटारिया















