महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़ और चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के कुशल मार्गदर्शन में 17 सितम्बर को होटल ग्रैंड शेरेटोन में आयोजित JBN की विशेष बिजनेस मीट भव्य रूप से सम्पन्न हुई।
इस मीट में JBN सदस्यों के बीच कुल 10 करोड़ 95 लाख रुपये का व्यवसाय सम्पन्न हुआ और 37 रेफरल्स का आदान-प्रदान किया गया। बैठक में व्यापारिक सहयोग, नेटवर्किंग के नये अवसर और आपसी विकास की दिशा में सार्थक चर्चा हुई।
इस अवसर पर हिन्दी दिवस भी मनाया गया, जहाँ सभी सदस्यों ने हिन्दी में अपना और अपने व्यवसाय का परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में JBN डायरेक्टर इंचार्ज संजय जैन, JBN कन्वेनर राहुल संचेती, को-कन्वेनर राहुल मुथा, बेला मुथा, सचिन शहा, कुशल चौहान, रितेश दर्डा, सहित अनेक सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
“JBN मीट ने पुणे के उद्यमियों को नए अवसरों और मजबूत नेटवर्क से जोड़ा है। 10.95 करोड़ रुपये का व्यवसाय हमारी संयुक्त मेहनत का परिणाम है। यह मंच सभी सदस्यों के आपसी विकास और सहयोग की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देता है।” – इंद्रकुमार छाजेड़, चेयरमैन, जीतो पुणे चॅप्टर
“जब सदस्य एक ही छत के नीचे मिलते हैं तो केवल व्यापार नहीं, बल्कि विश्वास और स्थायी साझेदारी का भी निर्माण होता है। JBN का उद्देश्य यही है कि हर उद्यमी एक-दूसरे के अनुभव से सीखे। आज की मीट उसी दृष्टि को साकार करती है।” – दिनेश ओसवाल, चीफ सेक्रेटरी, जीतो पुणे चॅप्टर
“हिन्दी दिवस पर सभी सदस्यों ने हिन्दी में परिचय देकर भाषा और संस्कृति के प्रति सम्मान दर्शाया। यह परंपरा हमारी भारतीयता को मजबूत बनाती है और व्यवसायिक रिश्तों को भी गहराई देती है। JBN ऐसे आयोजनों से सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देता है।” – लक्ष्मीकांत खाबिया, वाइस चेयरमैन, जीतो पुणे चॅप्टर
“हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक सदस्य एक-दूसरे की प्रगति में सक्रिय भागीदार बने। आज की मीट ने नये व्यावसायिक अवसरों के साथ विश्वास और दोस्ती को भी मजबूत किया है। JBN की यह पहल भविष्य के लिए प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत करती है।” – संजय जैन, डायरेक्टर इनचार्ज, JBN पुणे
“नेटवर्किंग केवल व्यापार बढ़ाने का माध्यम नहीं, बल्कि ज्ञान और अनुभव साझा करने का अमूल्य अवसर है। JBN जैसे मंच हर उद्यमी को नई दिशा और सोच प्रदान करते हैं। इस मीट ने सदस्यों के बीच आपसी सहयोग को नई ऊँचाई दी है।” – राहुल संचेती, कन्वेनर, JBN पुणे
