महाराष्ट्र न्युज नेटवर्क
अहमदनगर : रेल्वे मंत्रालय की तरफ से गठित मध्य रेल्वे के क्षेत्रीय सल्लागार समिती पर सुदर्शन डुंगरवाल का चयन किया गया है। समितीचे उपमहाप्रबंधक पियुषकांत चतुर्वेदी, सहाय्यक उपमहाप्रबंधक अमित कुमार मंडळ ने पत्राद्वारे यह जानकारी दी है। जैन सोशल ऑर्गनायझेशन के राष्ट्रीय संचालक के रूप में कार्यरत सुदर्शन डुंगरवाल के सामाजिक कार्य का ध्यान रखते हुए यह चयन किया गया है। समिती की कार्यक्षेत्र में महाराष्ट्र के साथ कर्नाटक एवम् मध्यप्रदेश इन तीन राज्यों में फैले हुए ६१२ रेल्वेस्टेशन आते है। चयन के बाद प्रतिक्रिया देते हुए सुदर्शन डुंगरवाल ने कहां की, रेलवे के हितों के साथही रेलवे की सर्वांगिण प्रगती के लिए वह प्रयास करेंगे ऐसी जानकारी दी है।
















