Pancham Developers Warriors बना चैम्पियन
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : JITO JBN द्वारा आयोजित JBN क्रिकेट लीग सीजन 4 का आयोजन JITO पुणे के अध्यक्ष इंद्रकुमार छाजेड और चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के मार्गदर्शन में 9 फरवरी को संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया, और Pancham Developers Warriors ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का ताज अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले में Study Smart Spartans उपविजेता रही, जबकि Think Legal Lions ने शील्ड विजेता का खिताब जीता और Lead Pluss Gamechanger शील्ड उपविजेता रही।
इस समय इंद्रकुमार छाजेड, दिनेश ओसवाल, अजय मेहता, दिलीप जैन, किशोर ओसवाल, अभिजीत डुंगरवाल, प्रवीण चोरबेले, अनिल भन्साळी, सचिन जैन, हेमंत रायसोनी, संजय राठोड, आनंद चोरडिया, एकता भन्साळी, पूजा राठोड, वंदना राठोड, प्रभा ओसवाल, कविता जैन इनकी प्रमुख उपस्थित थी।
इस क्रिकेट लीग में JBN के सेक्रेटरी इनचार्ज लक्ष्मीकांत खाबीया, डायरेक्टर इनचार्ज संजय जैन, कन्वेनर राहुल संचेती, को-कन्वेनर राहुल मुथा और बेला मुथा ने आयोजन की कमान संभाली।
इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में TITLE SPONSOR IBN TECHNOLOGIES के अजय मेहता हैं, जब कि CO-TITLE SPONSOR ROYALE DIMOND के अमित नाहर हैं। ऑक्शन SPONSOR सीमा कुचेरिया, फूड SPONSOR सुमीत जैन, पराग दोशी, रोहित गोलेचा और आलोक सुराणा, जर्सी SPONSOR महेंद्र गंगवाल, यूट्यूब लाइव SPONSOR अक्षय गुंदेचा, ट्रॉफी SPONSOR मनीषा तातेड, टॉस का बॉस SPONSOR रोहित बोराना, कैप SPONSOR संजय राठोड, वेन्यू SPONSOR लक्ष्मीकांत खाबीया और मीडिया SPONSOR अभीजीत डुंगरवाल, जयेश मेवाडा, सचिन जैन, 4/6 SPONSOR राज लुणावत इन्होंने सहयोग दिया है।
इस टूर्नामेंट की सफलता के लिए JBN के अमोल कुचेरिया, विनोद जैन, मनोज तलेसरा, सचिन शहा, सचिन पालेशा, LT के पराग दोशी, कौशल शहा, जेसल शहा और JBN की पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की।JBN क्रिकेट लीग सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि टीम वर्क, खेल भावना और आपसी सहयोग का उत्सव था।
