महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : राजस्थान के ऐतिहासिक गोडवाड़ प्रांत की सांस्कृतिक राजधानी मानी जाने वाली सादड़ी नगरी, जो अपने समृद्ध व्यापारी इतिहास के लिए प्रसिद्ध है, से पुणे आकर बसे लगभग पाँच सौ परिवारों द्वारा गठित श्री सादड़ी राणकपुर जैन संघ पुणे का सैंतीसवाँ स्नेह सम्मेलन आगामी रविवार, 22 जून 2025 को वर्धमान सांस्कृतिक केंद्र, पुणे में भव्य रूप से संपन्न होने जा रहा है।
वर्ष 1989 में आपसी मेल-मिलाप, सामाजिक समरसता, भाईचारे की भावना और युवाओं के परिचय व प्रोत्साहन हेतु स्थापित इस संघ के प्रथम सचिव रहे सुभाष परमार वर्तमान में संघ के अध्यक्ष के रूप में सक्रिय हैं।
इस वर्ष के सम्मेलन में माणिकचंद उद्योग समूह के चेयरमैन तथा पुणे के अग्रणी दानवीर उद्योगपति प्रकाश धारीवाल और किलर जीन्स जैसी विश्वविख्यात ब्रांड से जुड़े केवल किरण क्लोदिंग कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हेमंत जैन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर सादड़ी निवासियों की नई निर्देशिका (डायरेक्टरी) 2025 का विमोचन भी किया जाएगा। यह कार्य मोतीलाल परमार परिवार की ललिता एवं सुभाष परमार (चेअरमन आचार्य श्री विजय वल्लभ हाईस्कूल) के करकमलों से संपन्न होगा। उल्लेखनीय है कि संघ की पहली निर्देशिका वर्ष 1989 में प्रकाशित हुई थी।
कार्यक्रम में संघ के मेधावी विद्यार्थियों, विशिष्ट उपलब्धियों वाले सदस्यों और समाज गौरवों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, “ऐतिहासिक स्वराज से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक” जैसी प्रेरणादायक और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ मंच पर साकार होंगी, जो सम्मेलन का विशेष आकर्षण रहेंगी।
संघ के पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष विजय कावेडिया, सचिव अमित मुथा, कोषाध्यक्ष कुमारपाल सोलंकी तथा सहसचिव दिनेश भंडारी कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दे रहे हैं। यह सम्मेलन न केवल सादड़ीवासियों के सामाजिक एकता का प्रतीक है, बल्कि अगली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा और संगठन की शक्ति का परिचायक भी है।
