महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : परिवर्तन चातुर्मास 2025 समिति की ओर से आयोजित चातुर्मास निमंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत उद्योगपती प्रकाशजी धारिवाल को आमंत्रण दिया गया। इस समय आदिनाथ जैन स्थानक के अध्यक्ष अनिल नाहर, चातुर्मास कमिटी के अध्यक्ष सुनील नहार, उद्योगपती कन्हैयालालजी छोरीया आदि मान्यवर उपस्थित थे।
