माँ हुलसा पुरस्कार 2025 का भव्य आयोजन
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : परिवर्तन चातुर्मास 2025 के अंतर्गत आयोजित “माँ हुलसा पुरस्कार” समारोह में इस वर्ष 65 माताओं को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन माताओं को दिया जाता है जिन्होंने अपने 12 वर्ष तक के बच्चों को प्रतिक्रमण कंठस्थ करवाया है।
कार्यक्रम का आयोजन प. पू. उपाध्याय प्रवर, अर्हम् विज्जा प्रणेता प्रवीणऋषिजी म. सा. की प्रेरणा एवं प. पू. सुनंदाजी म. सा. के सान्निध्य में हुआ। इस अवसर पर सबसे भावुक क्षण तब आया जब माताओं को यह पुरस्कार उनके ही बच्चों के हाथों प्रदान किया गया। यह दृश्य मातृत्व, संस्कार और अध्यात्म का अद्वितीय संगम बन गया।
वर्ष 2007 से शुरू हुई यह परंपरा उद्योगपति कांतिलाल मुनोत, राजेंद्र मुनोत एवं मुनोत परिवार, निगड़ी के सहयोग से सतत जारी है। इसका उद्देश्य जैन समाज के प्रत्येक बालक को जैन आगम ग्रंथों से परिचित कराना और इस कार्य में योगदान देने वाली माताओं को सम्मानित करना है।
इस वर्ष 65 माताओं को सम्मानित करते हुए समारोह में चातुर्मास समिति के अध्यक्ष सुनील नहार, आदिनाथ जैन संघ के अध्यक्ष अनिल नहार तथा स्वागत अध्यक्ष राजश्री पारख विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा समाज के अनेक गणमान्य, श्रद्धालु एवं माता-पिता वर्ग ने भी इस आयोजन में भाग लिया और इस प्रेरणादायी पहल की सराहना की।
