महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : परिवर्तन चातुर्मास 2025 के अंतर्गत आयोजित संवसरी महापर्व के त्रितीय दिन एक भव्य सन्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर 2025 के लाभार्थी परसमल लुंकड परिवार ओर अशोक जैन, ऋषी जैन इनका परिवर्तन चातुर्मास समिति एवं आदिनाथ जैन श्रावक संघ की ओर से विशेष सन्मान किया गया।
समाजहित में दिए गए सहयोग का महत्व अपार है। धर्म, संस्कृति और सेवा के कार्यों में दान सदैव से हमारी परंपरा की धरोहर रहा है।
संवसरी महापर्व के त्रितीय दिन लाभार्थियों द्वारा दिया गया सहयोग न केवल चातुर्मास की ऐतिहासिक यात्रा में मील का पत्थर है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्वरूप भी रहेगा।
दिन के इस सहयोग ने आयोजन को भव्यता प्रदान की और समाज में त्याग, सेवा व एकता का संदेश प्रकट किया।
